'द डर्टी पिक्‍चर' एक्‍ता कपूर की इस फिल्‍म ने भले ही आज सुबह सिनेमा हॉलों में दस्‍तक दी हो लेकिन फिल्‍म का गाना 'उ ला ला....तू है मेरी फैंटेसी' पहले ही लोगों की जुबान पर चढ चुका है. फिल्‍म साउथ इंडियन एक्‍ट्रेस सिल्‍क स्‍मिता की लाइफ पर बेस्‍ड है और फिल्‍म का यह गीत भी उनकी पर्सनालिटी को पूरी तरह सूट करता है जी हां 80 और 90 के दशक में यह अदाकारा हकीकत में लोगों की फैंटेसी ही थी.


अपनी मादक अदाओं की वजह से पहचान बनाने वाली इस एक्ट्रेस की बी-ग्रेड मूवीज को देखने के लिए लोग टिकट खिड़की पर टूट पड़ते थे लेकिन इस अदाकारा को अपने जीते जी वो इज्जत कभी नहीं मिल सकी जो उनकी डेथ के बाद उनके उपर बनाई गई फिल्म ' द डर्टी पिक्चर' के रूप में उनको नवाजी जा रही है.  


लाइफ में आया यू टर्न

1979 में सिल्क की जिंदगी में यू टर्न आया और मलयालम फिल्म ‘इनाए थेडी’ में सिल्क को एक बड़ा रोल मिल गया. इसके बाद सिल्क ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपनी सेक्सी इमेज को भुनाने के लिए सिल्क ने फिल्मों में कैबरे डांस तक किए. तमिल फिल्म वंडी चक्रम उनके करिअर की सुपर हिट फिल्म साबित हुई. इस फिल्म में निभाए गए सिल्क के किरदार से स्मिता को इतना लगाव हो गया था कि उन्होंने अपने नाम के आगे सिल्क लिखना शुरू कर दिया.


सिल्क की बोल्ड इमेज को देखते हुए डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसरों की लाइन लग गई. एक के बाद एक हिट देने के बाद सिल्क का एक डांस नम्बर जैसे हर फिल्म की जरूरत बन गया. सिल्क की बिंदास इमेज उन्हें साउथ की फिल्म इंडस्ट्री की हॉट प्रापर्टी बना चुकी थी. साउथ की फिल्मों में धूम मचाने के बाद सिल्क ने बी-टाउन में भी हाथ आजमाए. फिल्म सदमा में उनके निभाए रोल को लोग आज भी याद करते हैं. इसके अलावा सिल्क की कई फिल्मों को हिंदी में डब करके रिलीज किया गया था.

 

मौत को लगा लिया गले

23 सितम्बर 1996 को चेन्नई स्थित एक अपार्टमेंट में मात्र 36 साल की सिल्क स्मिता ने मौत को गले लगा लिया. चेन्नई पुलिस ने भी केस को आत्महत्या का नाम दे कर फाइल बंद कर दी. जबकि कुछ लोग इसे आज भी हत्या ही मानते हैं. आज 2 दिसंबर है और सिल्क का जन्मदिन भी और आज ही उनकी लाइफस्टाइल पर बनाई गई फिल्म ' द डर्टी पिक्चर' उनकी जिंदगी के हर पेहलू को बयान करने के लिए 77 mm के पर्दे पर तैयार खड़ी है.

Posted By: Garima Shukla