दुनिया में आएदिन कई अजब-गजब किस्‍से और घटनाएं सुनने को मिलती हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला जुड़वा बच्‍चों को है जिनकी मां तो एक हैं लेकिन पिता अलग-अलग हैं। पढ़ें पूरी खबर...


डीएनए रिपोर्ट से हुआ खुलासाखबरों के मुताबिक यह मामला वियतनाम का है जहां एक महिला दो जुड़वा बच्चों की मां बनी लेकिन बच्चों के पिता अलग-अलग हैं। बच्चों की डीएनए रिपोर्ट सामने आने के बाद यह खुलासा हुआ है। वैसे इस रिपोर्ट से मां ऐनी के साथ-साथ उसके परिवार वाले भी काफी हैरान थे। बच्चों का जन्म हुआ तो उन दोनों के चेहरे एक-दूसरे से अलग थे ऐसे में परिवार वालों ने डीएनए टेस्ट करवाया जिससे बच्चों के अलग-अलग पिता होने की बात सामने आई। दूसरा बच्चा किसका है
एक बच्चे की डीएनए रिपोर्ट तो अपने पिता से मैच कर गई लेकिन दूसरे बच्चे की अलग थी। ऐसे में महिला के परिजन इस बात से हैरान थे कि आखिर यह दूसरा बच्चा किसका है। जेनेटिक एसोसिएशन ऑफ वियतनाम के अध्सयक्ष ली दिन्ह लुओंग ने बताया कि ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है। दुनिया में ऐसे सिर्फ 3-4 प्रतिशत मामले ही देखने को मिलते हैं। लुओंग से जब इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, महिला ने ओव्युलेशिन पीरियड्स में दो पुरुषों के साथ यौन संबध बनाए हैं। इस कारण उसके गर्भ में दोनों पुरुषों का वीर्य रह गया और दो अलग-अलग बच्चे एक साथ पैदा हो गए। यही कारण है कि दोनों बच्चे जुड़वा तो हैं लेकिन उनके पिता अलग-अलग हैं।inextlive from Bizarre News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari