इंग्‍लैंड के फॉर्मर कैप्‍टन एंड्रयू स्‍ट्रॉस का मानना है कि ICC पैनल में BCCI के बढ़ते रुतबे से टेस्‍ट क्रिकेट पर खतरा हो गया है. स्‍ट्रास ने कहा कि BCCI अपनी मनमर्जी से क्रिकेट की इस संस्‍था को चला रहा है जो क‍ि भविष्‍य के लिये उचित नहीं है.

अमीर होता जा रहा और अमीर
इंग्लैंड के इस फॉर्मर प्लेयर स्ट्रास ने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में भारत के नेतृत्व वाली तीन शक्तियों के बीच स्िथति परिवर्तन से भविष्य में बड़ी समस्या पैदा हो सकती है. आने वाले समय में ऐसी स्थिति उत्पन्न होगी जब अमीर और अमीर हो जायेगा और गरीब उतना ही गरीब होता चला जायेगा. ICC के ढांचे में बदलाव के बाद भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया अब असरदार तरीके से इस खेल की शीर्ष संस्था को चला रहे हैं और इन तीनों बोर्ड में सबसे अमीर बोर्ड की भूमिका BCCI निभा रहा है.
सत्ता वितरण से होगा बदलाव
स्ट्रास ने कहा कि भारत दलील दे सकता है कि वे खेल में धन लेकर आता है और इसलिये प्रतिष्ठित ICC प्रसारण अधिकारों में से ज्यादा का हकदार है लेकिन पहले से ही फाइनेंशियली मजबूत तीन बोर्डों में सत्ता का वितरण ऐसी स्थिति खड़ी कर सकता है जिसमें अमीर और अमीर होता चला जायेगा. स्ट्रास ने कल प्रकाशित उनकी आत्मकथा 'ड्राइविंग एंबीशन' के नये पेपरबैक एडीशन में यह बात कही. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने आशंका जताई कि टी-20 टूर्नामेंट और इंडियन प्रीमियर लीग से मिल रही चुनौती के कारण टेस्ट क्रिकेट खत्म हो सकता है.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari