जानवरों से प्‍यार करना अच्‍छी बात है और ये बात क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह दिल से मानते हैं। हालाकि कभी कभी ये प्‍यार मंहगा भी पड़ जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ भज्‍जी के साथ जब उन्‍होंने कुछ स्‍ट्रीट डॉग्‍स को पकौड़े खिलाने की कोशिश की। जानिए क्‍या है पूरा किस्‍सा।

टी20 मैच के लिए आये थे
दरसल हरभजन सिह पंजाब में एक घरेलू टी20 मैच खेलने के लिए नादौन आये हुए थे। उनको पंजाब की ओर से नादौन में सैयद मुश्ताक ट्वेंटी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता खेलनी थी। यहीं पर जब भज्जी कुत्तों को पकौड़े खिलाने लगे तभी एक कुत्ते ने उनके दाहिने हाथ की उंगली पर दांत लगा दिए।
गेंद तो लगी स्टंप्स पर, लेकिन किस्मत ने इन्हें होने नहीं दिया बैक टू पवेलियन

क्रिकेटर राहुल द्रविड ने फिर किया ऐसा काम की आपका जी चाहेगा करना सलाम
गंभीर नहीं है जख्म
पता चला है कि भज्जी पकौड़े लेकर स्टेडियम आये थे और जब वे अंदर दाखिल हो रहे थे तो उन्होंने कुत्तों को पकौड़े डाल दिए। यह देखकर वहां करीब एक दर्जन कुत्ते और आ गए। जिस पर हरभजन उन्हें भी पकौड़े खिलाने लगे। इसी दौरान एक कुत्ते ने उनके हाथ की उंगली पर दांत लगा दिए। हालाकि चिकित्सकों के अनुसार ये एक छोटा जख्म है और बिलकुल भी गंभीर नहीं है। बाद में स्टेडियम में ही उनकी उंगली पर दवा लगाकर पट्टी कर दी गई।
क्रिकेटर्स की ये फोटो नहीं देखीं तो कुछ नहीं देखा

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth