एक्सक्लुसिव न्यूज

- लेडीज और ग‌र्ल्स ने नॉर्मल सेनिटेशन नैपकिन के यूज से किया इनकार

- पुराने जमाने के सैनिटेशन पैड के बजाय विंग नैपकिन पैड की है डिमांड

BAREILLY: प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी 'किशोरी सुरक्षा योजना' के तहत वितरित किए जाने वाले सेनिटेशन नैपकिन 'दिशा' की दशा दयनीय हो चली है। डिमांड के अनुरूप क्वालिटी न दे पाने की वजह से योजना को सफल बनाने में जिम्मेदार नाकाम हो रहे हैं। निशुल्क वितरण होने के बाद भी ग‌र्ल्स को यह नैपकिन रास नहीं आ रही। जिसके चलते करीब डेढ़ वर्षो का स्टॉक निर्माण केंद्र में जमा हो गया है। गुणवत्ता को पूरा न कर पाने से मार्केट, स्वास्थ्य महकमा और शिक्षा विभाग इसे लेने में हिचक रहे हैं। क्या है पूरा माजरा आइए आपको बताते हैं

विंग वाली नैपकिन चाहिए

बरेली में बनाई जाने वाले सेनिटेशन नैपकिन के केंद्र जवाहर पंचायत उद्योग के डायरेक्टर वाईपी सिंह ने बताया कि मार्केट में लेडीज विंग नैपकिन की डिमांड कर रही हैं। जबकि प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही नैपकिन का सामान्य है। ऐसे में मार्केट में इसे लेने को तैयार नहीं। साथ ही, सीएमओ और बीएसए ने भी इसे लेने से इनकार कर दिया है। ऐसे में इकट्ठे होते जा रहे स्टॉक से कोई मुनाफा नहीं हो रहा। यही हाल रहा तो प्रदेश की यह जनकल्याणकारी योजना के फ्लॉप होने की संभावना है। क्वालिटी की डिमांड इस कदर है कि मार्केट में उपलब्ध सेनिटेशन नैपकिन से आधी कीमतें होने के बाद भी डिमांड नहीं हो रही। वहीं, फ्री फ्री वितरण के बाद भी कोई इसका यूज करने को तैयार नहीं हो रहा।

कैसे बन रही है 'दिशा' नैपकिन

- बैक लेयर और टॉप लेयर के बीच में कॉटन भरी जाती है

- इसके बाद इसमें सेट जेल यानि गोंद का प्रयोग होता है

- निर्माण के बाद इसे पूरी तरह से सेनिटाइज किया जाता है

- कानपुर की एक फैक्ट्री से सभी सामग्री मंगाई जाती है

- करीब साढ़े तीन लाख रुपए से बना है निर्माण केंद्र

सरकार की मंशा

- कम लागत पर सेनेटरी नैपकिन का उत्पादन करना

- महिलाओं और किशोरियों को काफी कम कीमत पर उपलब्ध कराना

- महिला विद्यालयों और महिला अस्पतालों में फ्री में वितरित करना

- गरीब महिलाओं को नेपकिन प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना

- महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के प्रति जागरुक करना

- ग‌र्ल्स को किशोरावस्था में ही स्वच्छता प्रबंधन के प्रति जागरुक करना

कीमत

सेनिटेशन नैपकिन

- 20 रुपए में 9 नैपकिन का पैकेट

- 15 रुपए में 6 नैपकिन का पैकेट

मैटरनिटी नैपकिन

- 48 रुपए 9 नैपकिन का पैकेट

Posted By: Inextlive