शहर के तमाम डाकघरों में हड़ताल के चलते नही हुआ काम

ALLAHABAD: कनफेडरेशन आफ सेंट्रल गवर्नमेंट इम्प्लाइज वर्कर्स के आहवान पर गुरुवार को इलाहाबाद मंडल के डाकघरों में पूरी तरह हड़ताल रही। जिसके चलते जीपीओ, कचहरी, सिटी, दारागंज, नैनी, सिविल लाइंस आदि के डाकघरों में आपरेटिव कार्य पूरी तरह ठप रहा। न तो काउंटर खुला और न ही डाक वितरण कार्य किया गया। इस दौरान अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघों के हड़ताली कर्मचारियों ने प्रधान डाकघर के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन किया। सभा की अध्यक्षता जीपी ओझा और विद्याभूषण पांडेय ने की। कर्मचारी नेताओं ने सातवें वेतन आयोग की कर्मचारी विरोधी नीतियों और उनके क्रियान्वयन में विसंगतियों को लेकर सरकार को कोसा। कर्मचारियों ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर वह बेमियादी हड़ताल के लिए भी तैयार हैं। इस दौरान केआर पांडेय, प्रमोद राय, पवन सिंह, आशीष चटर्जी, शंखधर सिंह, राजेश वर्मा, ज्ञान सिंह आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive