आपको यह नजारा देखकर भले ही अपनी आंखों पर यकीन न हो लेकिन चाइना का यह वीडियो जो सच्‍चाई दिखा रहा है वो चौंका देने वाली है। यहां एक आदमी के अंतिम संस्‍कार यानि जनाजे के मौके पर कुछ लड़कियां बहुत ही कम कपड़ों में वल्‍गर डांस कर रही हैं। साथ ही इस मौके पर दुख जताने आए लोग मजे से इन लड़कियों को वीडियो बना रहे हैं।

मरने वाले की फोटो के सामने लड़कियां कर रहीं स्ट्रिप डांस
हमारे आसपास जब किसी की मौत होती है तो उसके जाने के गम में डूबे परिवार के लोगों को सांत्वना देने तमाम दोस्त, रिश्तेदार और पड़ोसी उसके घर पहुंचते हैं। ये सभी लोग परिवार का दुख बांटने की कोशिश करते हैं, लेकिन ये क्या चाइना में तो एक आदमी की मौत पर उसके परिवार वालों ने जनाजे के दौरान कई स्ट्रिप डांसरों को बुलाया। इन लड़कियों ने मरने वाले के ताबूत और उसकी फोटो के सामने बहुत कम कपड़ों में जमकर ठुमके लगाए और शोक मनाने आए लोग मजे से इन स्ट्रिप डांसरों के वल्गर डांस को देखते और कैमरे पर रिकॉर्ड करते रहे।

चाइना और ताइवान में चला स्ट्रिप डांस का विचित्र ट्रेंड
आप भले ही यह तमाशा देखकर शॉक्ड रह गए हों लेकिन चाइना और ताइवान में लोगों कें अंतिम संस्कार के दौरान स्ट्रिपर्स लड़कियों को बुलाने और डांस करवाने का नया और विचित्र ट्रेंड चल गया है। लड़कियां मरने वाले के ताबूत के आसपास फास्ट म्यूजिक पर बहुत ही कम कपडों में खूब ठुमके लगाती हैं और लोग इसे खूब इंज्वाय करते हैं। कुछ देर के नाच गाने के बाद अंतिम संस्कार की बाकी विधियां शुरू की जाती हैं।
शोक सभा में भीड़ जुटाने के लिए होता है यह ड्रामा
चाइना में मान्यता है कि यदि मरने वाले के जनाजे में खूब भीड़ होगी तो उसकी आत्मा तृप्त होगी और उस आत्मा को कोई कष्ट नहीं होगा। इसलिए अंतिम संस्कार के मौके पर खूब भीड़ जुटाने के लिए स्ट्रिप डांसर्स को नचवाने का अजीबोगरीब ट्रेंड चल पड़ा है।

 

 

 

सरकार ने स्ट्रिप डांस पर लगा रखी है रोक
चाइना की सरकार ने जनाजे के दौरान इस तरह के स्ट्रिप डांस कार्यक्रमों पर रोक लगा रखी है, लेकिन सालों पुरानी मान्यताओं के कारण लोग ऐसा करने से बाज नहीं आते। पिछले साल ऐसा करने पर कुछ लोगों को सजा भी हुई थी, लेकिन फिर भी ये डांस कार्यक्रम पूरी तरह से बंद नहीं हो पाएं हैं।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra