दिल्‍ली पंजाब और जम्‍मू-कश्‍मीर में सोमवार दोपहर 1 बजकर 24 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। बताया जाता है भूकंप का केंद्र तजाकिस्‍तान में था जहां इसकी तीव्रता 7.2 थी।

हिल गया पूरा उत्तर भारत
आज एक बार फिर धरती डोली। पूरे उत्तर भारत के अलग अलग शहरों में भूकंप के झटके दर्ज किए गए। श्रीनगर,चंडीगढ़, और दिल्ली -एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हिमाचल के चंबा और डलहौजी में झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान और रूस की सीमा के पास था, और इसकी तीव्रता 7.2 दर्ज की गयी है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र जमीन से सिर्फ 28 किमी नीचे था। इसके साथ ही अफगानिस्तान, पाकिस्तान के कई शहरों में भूकंप के तेज झटके दर्ज किए गए।
अमिताभ ने किया ट्वीट
भूकंप को लेकर अमिताभ बच्चन ने ट्वीट भी किया। कोलकाता में अपने टेबल पर बैठा हूं...बड़ी देर से हिल रही है जैसे लग रहा है कि कोई मशीन चल रही है....नहीं ये तो भूकंप है।

T 2083 - Sitting on my table in Kolkata and its been shaking for a while .. thinking its some machine work going on .. NO ..Earthquake !!

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 7, 2015inextlive from India News Desk

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari