जम्मू और कश्मीर में भकंप आने से दहशत में अपनी जान बचाने के लिए लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की वजह से कुछ ढांचों में दरार पड़ने की भी खबरें हैं।


श्रीनगर (आईएएनएस)। भूकंप की वजह से अथाॅरिटी ने किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं की है। हालांकि भूकंप के झटकों की वजह से घाटी में डर एवं घबराहट का माहौल था। डर के मारे लोग रात में अपने घरों से बाहर निकल आए। स्थानीय लोग देर रात तक अपने घरों से बाहर सड़क या खुले मैदान में ही डटे रहे।भूकंप की तीव्रता रेक्टर स्केल पर 6.3आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में शुक्रवार की रात 10.34 बजे भूकंप के जबरदस्त झटकों से घाटी डोल गया। भूकंप की तीव्रता रेक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान बताया जा रहा है। यह पृथ्वी के सतह से 10 किलोमीटर नीचे था। रेक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6 से 6.9 मापी गई।घाटी भूकंप संभावित रीजन में
रेक्टर स्केल पर इस भूकंप को स्ट्रांग कैटेगरी में रखा गया है। कश्मीर में भूकंप से तबाही का इतिहास रहा है क्योंकि घाटी हाई अर्थक्वेक प्रोन रीजन में आता है। 8 अक्टूबर, 2005 में आए भूकंप की वजह से एलओसी के दोनों ओर 80,000 से ज्यादा लोग मारे गए थे। उस समय रेक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई थी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh