-14 विधानसभा क्षेत्रों के 2372 मतदान केन्द्रों के लिए 3092 बीयू, 3091 सीयू व 3277 वीवीपैट का रेंडमाइजेशन पूरा

देहरादून, टिहरी गढ़वाल संसदीय सीट के लिए स्ट्रांग रूम में महाराणा प्रताप स्पो‌र्ट्स कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है. कॉलेज परिसर और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. इस बीच ऑब्जर्वर राजीव रंजन व जिला निर्वाचन अधिकारी एसए मुरुगेशन की मौजूदगी में संडे को बैलेट, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट का दूसरे चरण का रेंडमाइजेशन किया गया. इसमें पॉलिटिकल पार्टियों के प्रतिनिधियों व कैंडीडेट्स ने प्रतिभाग किया.

सभी ईवीएम व वीवीपैट कॉलेज में

महाराणा प्रताप स्पो‌र्ट्स कालेज में बने स्ट्रांगरूम में बीयू, सीयू और वीपीपैट रखे गये हैं. जिनकी सुरक्षा व्यवस्था सुरक्षा बलों द्वारा की जा रही है. रेंडमाइजेशन के उपरांत ईवीएम मशीनों को एआरओ को सुपर्द किया जायेगा. ये कार्य आगामी 2 अपै्रल से सम्पन्न होगा. आरओ एसए मुरूगेशन ने बताया कि इनकी आवश्यक जांच पड़ताल कंडीडेट्स व उनके अभिकर्ताओं के समक्ष की जायेगी. बताया कि इन मशीनों की एफएलसी, ईसीआई के इंजीनियर्स द्वारा की जायेगी. जिनके सहयोग से ईवीएम सीलिंग का कार्य किया जायेगा.

2372 मतदान केंद्र

टिहरी एमपी सीट में उत्तरकाशी, टिहरी और देहरादून की 14 विधानसभा सीटें शामिल हैं. इनमें उपयोग की जाने वाली बैलेट व कंट्रोल यूनिट के साथ वीवीपैट के सेकेंड रेंडमाइजेशन में 2372 मतदान केन्द्रों को सम्मिलित किया गया है.

टिहरी सीट पर एक नजर

-14 विधान सभा क्षेत्र

-3092 बीयू

-3091 सीयू

-3277 वीवीपैट

कैंडीडेट्स व पार्टियों के प्रतिनिधि शामिल हुए

सेकेंड रेंडमाईजेशन के बारे में बताया गया कि उत्तरकाशी जनपद के पुरोला विधानसभा के 181 मतदान केन्द्रों के लिए 259 बीयू, 259 सीयू व 287 वीवीपैट, विधानसभा यमनोत्री के 174 मतदान केन्द्रों के लिए 228 बीयू, 228 सीयू व 246 वीवीपैट, विधानसभा गंगोत्री के 176 मतदान केन्द्र के लिए 221 बीयू, 221 सीयू व 238 वीवीपैट का रेण्डमाईजेशन गया. जबकि टिहरी के विधानसभा घनसाली के 153 मतदान केन्द्रों के लिए 202 बीयू, 201 सीयू व 214 वीवीपैट, प्रतापनगर के 145 मतदान केन्द्रों के लिए 189 बीयू, 189 सीयू व 200 वीवीपैट, टिहरी के 151 मतदान केन्द्रों के लिए 195 बीयू, 195 सीयू व 206 वीवीपैट एवं विधानसभा धनोल्टी के 175 मतदान केन्द्रों के लिए 252 बीयू, 251 सीयू व 264 वीपीपैट का रेंडमाइजेशन हुआ. ऐसे ही चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर, राजपुर रोड, देहरादून कैंट, मसूरी के द्वितीय चरण का रेंडमाइजेशन किया गया. इस प्रकार पूरे संसदीय क्षेत्र के 14 विधानसभा क्षेत्रों के 2372 मतदान केन्द्रों के लिए 3092 बीयू, 3091 सीयू व 3277 वीवीपैट का रेंडमाइजेशन पूर्ण किया गया.

ये प्रत्याशी व प्रतिनिधि रहे मौजूद

बताया गया कि सेकेंड फेज के रेंडमाइजेशन में भाजपा के स्वर्ण कालरा, कांग्रेस के अजय नेगी, बसपा के रमेश, सीपीआई-एम के अनंत आकाश, उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी के संजय कुंडलिया, सर्व विकासपार्टी के गौतम बिष्ट, निर्दलीय प्रत्याशी दौलत कुंवर के अलावा अन्य उम्मीदवारों के एजेंट के साथ ही एडीएम डिप्टी डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर रामजी शरण शर्मा आदि मौजूद रहे.

Posted By: Ravi Pal