बिहार में भागलपुर के कहलगांव में करोड़ों की लागत से बना बांध उद्घाटन के कुछ घंटे पहले ही टूट गया। इस बांध का उद्घाटन बिहार के मुख्‍यमंत्री नितीश कुमार को करना था। ऐसे में लोग सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। हम आप को उन ढांचों के बारे में बताने जा रहे हैं जो उद्धाटन से पहले ही टूट गए।

1- बिहार में भागलपुर के कहलगांव में करोड़ों की लागत से बना बांध उद्घाटन से पहले ही टूट गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पंप नहर योजना का आज उद्घाटन करने वाले थे। उद्घाटन के 15 घंटे पहले ही बांध की दीवार का एक हिस्सा टूटने से बांध के टूटने से कई इलाकों में गंगा का पानी घुस गया है। इस बांध को गंगा पंप नहर योजना के तहत तैयार किया गया था।

3- 2010 में भारत में आयोजित हुए राष्ट्रमंडल खेलों में मुख्य आयोजन स्थल जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के बाहर एक निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज ढह गया था। फुट ओवरब्रिज ढहने से 26 लोग घायल हो गए थे। जिससे कॉमनवेल्थ के आयोजकों को बड़ी शर्मींदगी उठानी पड़ी थी।

4- राजगढ़ ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के द्वारा 2011 में तीन दर्जन से अधिक ग्राम पंचायत भवनों का निर्माण करवाया गया था। जिनमें एक भवन ग्राम पंचायत मोया का भी शामिल था। जो बनने के कुछ समय बाद ही बारिश में ढह गया था। इलाकाई लोगों ने आरोप लगाया था कि ये भवन विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार की सांठगांठ के चलते भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।

National News inextlive from India News Desk

 

 

Posted By: Prabha Punj Mishra