फीफा वर्ल्डकप 2020 के क्वाॅलीफाॅयर मैच में मंगलवार को भारत का सामना ओमान से होगा। भारतीय फुटबाॅल टीम यह मैच हार जाती है तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

मस्कट (पीटीआई)। फीफा वर्ल्डकप 2020 के क्वाॅलीफाॅयर मैच में मंगलवार को भारत बनाम ओमान का मुकाबला होगा। पिछले चार मैचों में पहली जीत की तलाश में रही इंडियन फुटबाॅल टीम के लिए यह मैच करो या मरो वाला होगा। अगर भारत यह मैच हार जाता है तो संभवतः टीम इंडिया का फीफा वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट जाएगा। भारत के लिए यह आसान भी नहीं रहने वाला क्योंकि ओमान ग्रुप की टाॅप 2 टीमों में शुमार है।

When you know #OMAIND ⚔️ is 1⃣ day away💪🏻.#MondayMotivation #BackTheBlue 💙 #IndianFootball ⚽️ #BlueTigers 🐯 pic.twitter.com/5EDC7zi9Et

— Indian Football Team (@IndianFootball) November 18, 2019


भारत ग्रुप में चौथे नंबर पर
ओमान 14 नवंबर को यहां बांग्लादेश पर जोरदार (4-1) जीत के बाद इस मैच में उतर रहा है। दूसरी ओर, भारत ने एशियाई चैंपियन कतर के खिलाफ बिना कोई गोल किए मैच ड्रा करवाया था। जबकि बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी टीमों ने भारत को ड्रा पर रोका, जिसके चलते वर्ल्डकप क्वाॅलीफाॅयर राउंड में अभी तक भारत का खाता नहीं खुल सका। भारतीय फुटबाॅल टीम ने अब तक कुल 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें तीन तो ड्रा रहे थे वहीं एक मैच गंवाना पड़ा था। एक भी मैच जीते बिना भारतीय टीम फिलहाल ग्रुप ई में चौथे नंबर पर है। वहीं ओमान 9 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर तो कतर टाॅप पर है।

Blue Tigers 🐯 never stop ❌#OMAIND ⚔️ is 4⃣8⃣ hours away 🗓️#BackTheBlue 💙 #IndianFootball ⚽️ pic.twitter.com/mGOABtpKb7

— Indian Football Team (@IndianFootball) November 17, 2019
टीम इंडिया स्काॅड
गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, धीरज सिंह, प्रीतम कोटाल, निशु कुमार, राहुल भेके, नरेंद्र, आदिल खान, सार्थक गोलुई, शुभाशीष बोस, मंदर राव देसाई, उदांत सिंह, जैकीचंद सिंह, सेमिनलेन डोंगल, रेनियर फर्नांडीस, विनीत राय, सहल अब्दुल समद, प्रणय हल्दर, अनिरुद्घ थापा, ललियनजुआला, ब्रेंडन फर्नांडीस, आशिक कुर्नियन, सुनील छेत्री, मानवीर सिंह और फारुख चौधरी।

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari