इन दिनों इंडियन क्रिकेट टीम के लिए कोच ढूंढने का काम काफी तेजी से चल रहा है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी स्टूअर्ट लॉ जो इन दिनों ऑस्ट्रेलिया ए टीम के सहायक कोच हैं चाहते हैं कि उन्हें टीम इंडिया को कोच बनने का मौका मिले।


बांग्लादेश और श्रीलंका में कर चुके हें कोचिंग स्टूअर्ट लॉ बांग्लादेश और श्रीलंका जैसी एशिया की टीमों के कोच के रूप में काम कर चुके हैं और इन दिनों इंडिया ए के खिलाफ खेल रही ऑस्ट्रेलिया ए के सहायक कोच हैं। वो चाहते हैं कि उन्हें टीम इंडिया के क्रिकेटर्स को भी कोच करने का मौका मिले। लॉ ने कहा है कि वे श्रीलंका और बांग्लादेश में कोच रह चुके हैं और अब वो दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों के साथ काम करना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस उपमहाद्वीप में कुछ समय बिताया है और ये उनका खासा यादगार अनुभव था। यही वजह है कि वे हिंदुस्तान में काम करने के इच्छुक हें। उन्हों ने स्पष्ट कहा कि यदि भारत की ओर से कोई उनके पास प्रस्ताव लेकर आता है तो उसे पाकर उन्हें बहुत खुशी होगी। भाषा बनती है दीवार
हालाकि लॉ ने माना कि एशियन टीमों के साथ काम करने में भाषा की समस्या काफी ज्यादा होती है। उन्होंने अक्टूबर 2009 में श्रीलंका में सहायक कोच बनने और 2011 वर्ल्ड कप के बाद जब मुख्य कोच ट्रेविस बेलिस ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद श्रीलंकाई टीम का मुख्य कोच बनने के समय को याद करते हुए कहा कि भाषा वाकई बड़ी चुनौती होती है और ये तब था जब श्रीलंका के कई खिलाड़ी बेहतरीन अंग्रेजी बोलते थे। बाद में बेशक वे खिलाड़ियों का भरोसा जीतने में कामयाब हो गए थे और फिर उन्होंने अपने समय को अच्छा़ बताया। उन्होंने माना कि विदेशी कोच के लिये उपमहाद्वीप में काम करना काफी मुश्किल होता है. कप्तान, खिलाड़ी और कोच के बीच आपसी संवाद के लिए भाषा सबसे बड़ी समस्या के रूप में सामने आती है। इसके बावजूद 46 वर्षीय लॉ टीम इंडिया को कोचिंग देने का इच्छुक हैं। लॉ वर्ष 2011 के विश्वकप के दौरान श्रीलंका के कोच रहने के बाद वर्ष 2012 में एशिया कप के फाइनल में पहुंचने वाली बांग्लादेशी टीम के भी कोच रहे हैं।

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth