PATNA (15 Nov) :

शुक्रवार की सुबह पटना यूनिवर्सिटी के छात्र उत्तम और उसके सहयोगी निशांत की जमकर पिटाई पीएमसीएच परिसर में प्राइवेट गार्ड के द्वारा की गई। उत्तम डेंगू से पीडि़त था और इसके इलाज के लिए आया था। जब काफी समय निकल जाने के बाद भी डॉक्टर ने नहीं देखा तो उनके आग्रह करने पर डॉक्टर अपने केबिन से बाहर आये और प्राइवेट गार्ड ने लाठी-डंडे से पिटाई की। इसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। उन्होंने कहा कि पटना यूनिवर्सिटी के एकमात्र चिकित्सालय सेंट्रल डिस्पेंसरी के निष्क्रिय होने के कारण पीयू के छात्र पीएमसीएच में इलाज के लिए आने को मजबूर हैं।

नहीं सुनी गई शिकायत

उन्होंने बताया कि इस बारे में स्थानीय टीओपी में शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने एफआईआर करने से ही मना कर दिया। निशांत ने बताया कि इस मामले को लेकर छात्रों में काफी आक्रोश है। इस घटना के बाद पीएमसीएच में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। अलग-अलग कॉलेजों से छात्र इस मौके पर जमा होकर पुलिस के बर्बर रवैये का विरोध किया। इस मौके पर पीयू के छात्र निशांत तिवारी, मुकुल, श्रीकांत, उज्जवल, ओसामा आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive