- मसूरी के एक प्रतिष्ठित बोर्डिग स्कूल का मामला

- फुटबॉल मैच देखने के बाद हॉस्टल जा रहा था छात्र

देहरादून, मसूरी के एक प्रतिष्ठित बोर्डिग स्कूल के छात्र की स्कूल कैंपस में ही मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के मुताबिक शहर के बालाहिसार बार्लोगंज स्थित स्कूल के क्लास 10 के 16 वर्षीय छात्र हर्षित पुत्र शिव कुमार हॉस्टल रूम में जाते समय अचानक गिर कर बेसुध हो गया। स्कूल मैनेजमेंट द्वारा तत्काल उसे लंढौर कम्युनिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से स्कूल में हड़कंप मच गया।

हॉस्टल जाते हुए अचानक गिरा छात्र

स्कूल टीचर प्रदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल में चल रहे फुटबॉल मैच को देखने के बाद हर्षित अपने डॉरमेटरी की ओर जा रहा था लेकिन कॉरिडॉर में अचानक गिर गया। बेसुध हुए छात्र को स्कूल प्रिंसिपल सहित अन्य स्टाफ तुरंत लंढौर कम्यूनिटी हॉस्पिटल ले गया लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही छात्र की मौत हो चुकी थी। पुलिस एसआई योगेश खुमरियाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। छात्र के परिजन मृतक का पोस्टमॉर्टम नहीं करवाना चाहते थे लेकिन स्कूल मैनेजमेंट के कहने पर वे पोस्टमॉर्टम के लिए राजी हो गये। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक ऋषिकेश का रहने वाला था।

Posted By: Inextlive