ईसीसी में बीसीए द्वितीय वर्ष का था स्टूडेंट, दोस्तों के साथ फिकनिक मनाने वोट क्लब गया था

ALLAHABAD: कीडगंज थाना क्षेत्र में स्थित वोट क्लब के पास यमुना में नहाते वक्त एक छात्र खुशनूर अहमद की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने छात्र के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नहाते समय गहराई में गया

धूमनगंज थाना क्षेत्र के प्रीतम नगर मोहल्ले के इकबाल अहमद के चार बेटे व दो बेटियों में खुशनूर सबसे छोटा था। वह ईसीसी में बीसीए सेकेंड इयर का छात्र था। खुशनूर गुरुवार सुबह पड़ोसी दोस्तों शाहरुख व किशन के साथ पिकनिक मनाने के लिए बोट क्लब गया था। लोगों ने बताया कि पहले तीनों दोस्तों ने कुछ खाया-पिया और इसके बाद नहाने के लिए यमुना में उतर गए। नहाते समय सभी ने आपस में मस्ती शुरू कर दी। इसी बीच अचानक खुशनूर गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। खुशनूर की चीख सुन दोस्तों ने उसे बचाना चाहा, लेकिन सफल नहीं हो सके। कुछ नाविकों ने जब छात्र को नदी में डूबता देखा तो पानी में कूद पड़े, लेकिन उसे बचा नहीं पाए। छात्र के डूबने की खबर पाकर कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना की जानकारी होते ही बदहवास परिजन भी बोट क्लब के पास पहुंच गए। गोताखोरों ने कुछ देर बाद शव को बाहर निकाला तो परिजन बिलख पड़े। पुलिस ने खुशनूर के दोस्तों से पूछताछ की और छोड़ दिया। छात्र की मौत पर मां नगीना बेगम, पिता व अन्य घरवाले बिलखते रहे। इंस्पेक्टर कीडगंज राजकुमार शर्मा ने बताया कि पिकनिक के लिए गए छात्र यमुना में बाढ़ के दौरान नहा रहे थे, तभी डूबने से खुशनूर की मौत हो गई। घरवालों ने किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया है।

Posted By: Inextlive