मेरठ समेत 50 जिलों के बीएसए से जवाब तलब

स्कूल चलो अभियान में स्टूडेंट्स की संख्या घटी

Meerut सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए स्कूल चलो अभियान की हवा निकल गई है। अभियान के तहत लाख जतन करने के बाद भी रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा घट गया है। इसे लेकर शासन में नाराजगी हैं तो शिक्षा निदेशालय ने मेरठ समेत 50 जिलों के अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है। जांच के बाद इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।

स्कूल चलो अभियान

4 से 14 वर्ष तक की आयु के बच्चों को लेकर शुरु किया गया अभियान

1 अप्रैल से 30 जुलाई तक प्रदेश में चलाया गया था अभियान

मेरठ

94231 नामांकन 2017-18 में

93013 नामांकन 2018-19 में

1218 स्टूडेंटस हो गए कम

1572 सरकारी प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूल

इनसे मांगी रिपोर्ट

मेरठ, आगरा, अलीगढ़, बरेली, बुलंदशहर, गौतमबुद्घ नगर, हापुड़ कानपुर देहात, कानपुर नगर, मुजफ्फरनगर समेत 50 जिलों से रिपोर्ट मांगी गई हैं।

दस फिसड्डी दस जिले

जिला--2017--2018--अंतर

सीतापुर - 383621-353513-30108

प्रतापगढ- 175959- 154198- 21761

बरेली- 243778- 223990- 19788

गौंडा- 261429- 241940- 19489

फैजाबाद- 152557- 136089- 16489

बलिया - 221565- 207344- 14221

बहराइच -332562- 319977- 12585

आगरा - 178836 - 167062- 11744

मैनपुरी - 100954- 89516- 11438

जौनपुर - 295245- 284376- 108509

स्कूल चलो अभियान के तहत नामांकन संख्या कम रह जाने के कारण को चेक कर रहे हैं। इसकी रिपोर्ट शासन को तैयार कर भेज देंगे

-सतेंद्र कुमार ढाका, बीएसए, मेरठ।

Posted By: Inextlive