-आठवीं के छात्र ने खेती के लिए बनायी डिवाइस, आसानी से होंगे कई काम

बनारस के एक नन्हे इंजीनियर ने किसानों के लिए एक ऐसी मशीन को बनाया है जो कई काम कर सकती है। किसान इस मशीन से न सिर्फ जोताई कर सकेंगे, बल्कि कटाई के साथ ही सिंचाई और बोआई भी कर लेंगे। यही नहीं अगर खेत में आग भी लग जाती है तो ये उसे बुझाने में भी सक्षम है। इस मशीन की सबसे खास बात ये है कि इसे कोई चुरा भी नहीं पायेगा। साथ ही यह खेतों में पानी भी उसकी नमी और लेवल के हिसाब से देगी। नन्हे इंजीनियर के इस मशीन को डिस्ट्रिक्ट लेवल पर लखनऊ में आयोजित समारोह में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा द्वारा सेलेक्ट भी कर लिया गया है।

हर एंगल से है बेस्ट मशीन

ट्रैक्टर के शेप में इस मशीन को बनाने वाले नन्हे इंजीनियर संकर्षण रंजन सनबीम स्कूल में क्लास 8 का छात्र है। संकर्षण ने बताया कि कि उसे इस मशीन को तैयार करने का आइडिया अगस्त 2019 में आया था। बताया कि केवल तीन दिन में ही इसे तैयार कर लिया गया था। यह एक तरह का मल्टी टास्किंग रोबोट की तरह है जो आपके इशारों पर काम करता है। सबसे खास ये है कि इसे कोई चुरा नहीं सकता। इसमें हाईटेक डिवाइस का इस्तेमाल किया गया है। जिससे इसे चुराते ही चोर को शॉक लग जाएगा। क्योंकि इसे चलाने वाले के पास एक रिंग या मोबाइल होगी, जो इस डिवाइस से कनेक्ट रहेगी। जब तक वह उस रिंग को पहनेगा नहीं तब तक वह भी उसे नहीं चला सकेगा। यह मशीन सोलर पावर और ब्लू टूथ व वाई फाई से चलती है।

Posted By: Inextlive