संस्कृत यूनिवर्सिटी में छेड़खानी व थाने के सामने बवाल का मामला

मामले में मुख्य आरोपी शिवम व मोहित जमानत पर हुए रिहा

varanasi@inext.co.in

VARANASI

संस्कृत यूनिवर्सिटी कैंपस में छेड़खानी व चेतगंज थाने के सामने बवाल के मामले में पकड़े गए चार छात्रों में से दो की जमानत गुरुवार को हो गई. छात्रसंघ महामंत्री देव नारायण पांडेय व शिवम की जमानत अर्जी खारिज करते हुए कोर्ट ने जेल भेज दिया.

साथियों की गिरफ्तारी से भड़के थे

बता दें कि छेड़खानी के आरोप में बुधवार को चेतगंज पुलिस ने संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी के शिवम व मोहित नामक दो स्टूडेंट को हिरासत में लिया. इसकी सूचना मिलते ही देर रात बड़ी संख्या में थाने के सामने जुटे छात्रों व पुलिस के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने लाठी भांजी तो छात्रों ने पथराव शुरू कर दिया. नतीजे में दरोगा-सिपाही समेत कई छात्र घायल हो गए.

पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर

पुलिस ने मामले में एक नामजद समेत 25 अज्ञात छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. मौके से छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री सहित चार छात्रों को पकड़ा गया था. इन्हें गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया. एसीएम-तृतीय ने 151 में शुभम व मोहित को जमानत दे दी. सीजेएम-9 की कोर्ट ने शिवम और देवनारायण की जमानत अर्जी खारिज करते हुए जेल भेज दिया.

Posted By: Vivek Srivastava