पुलिस ने अभियान चलाकर हटवाए यूनिवर्सिटी के पास लगे बैनर-पोस्टर

ALLAHABAD: इलाहबाद यूनिवर्सिटी में होने वाले छात्रसंघ चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू किया है। सोमवार चले विशेष अभियान में छात्रनेता समर्थकों की 26 लग्जरी गाडि़यों को सीज किया गया। इसके साथ विश्वविद्यालय व आसपास के क्षेत्र में लगी 2663 होर्डिग व बैनर को हटवाया गया।

वाहन लेकर भागने लगे

एसपी सिटी राजेश यादव के निर्देश पर चले अभियान के दौरान प्रत्याशियों में खलबली मच गई। सभी वाहनों को लेकर भागने लगे। तब पुलिस ने घेराबंदी कर दो दर्जन से अधिक वाहनों को सीज किया। सीओ डीपी तिवारी ने बताया कि छात्र नेताओं का जुलूस प्रतिबंधित है। अब होर्डिग, बैनर और पोस्टर मिला तो संबंधित प्रत्याशी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

Posted By: Inextlive