फोटो है

- लाइब्रेरी कर्मचारियों द्वारा छात्रों के साथ अभद्रता का आरोप

- गुस्साए छात्रों ने की कॉलेज लाइब्रेरी पर तालाबंदी

DEHRADUN: मंगलवार का दिन एसजीआरआर पीजी कॉलेज में काफी हंगामेदार रहा। मामला लाइब्रेरी कर्मचारियों द्वारा छात्रों के साथ अभद्रता को लेकर था। छात्रों ने आरोप लगाया कि कर्मचारियों द्वारा आए दिन उनके साथ अभद्रता की जाती है, इतना ही नहीं किताबें लेने व वापस करने में भी परेशान किया जाता है। नाराज छात्रों ने कार्रवाई की मांग करते हुए लाइब्रेरी पर तालाबंदी कर दी।

कर्मचारी पर हो कार्रवाई

मंगलवार को कॉलेज के कुछ छात्र लाइब्रेरी में किताबें वापस करने पहुंचे। इस दौरान उनकी लाइब्रेरी कर्मचारियों के साथ कुछ कहासुनी हो गई। जिसके बाद छात्र संघ पदाधिकारी मामला सुलझाने पहुंचे, लेकिन मामला और उलझ गया। छात्र संघ अध्यक्ष कुलदीप पंत ने आरोप लगाया कि लाइब्रेरी स्टाफ से बातचीत करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने किताबें वापस करने से मना कर दिया और किताबें फेंक दी। इसके बाद गुस्साए छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। जमकर नारेबाजी की गई। गुस्साए छात्रों ने लाइब्रेरी बंद कर उस पर ताला जड़ दिया। हंगामे ही सूचना कॉलेज प्रशासन को मिली तो छात्रों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन छात्र नहीं माने। छात्रों ने कहा कि लंबे अरसे से इसी प्रकार का दु‌र्व्यवहार छात्रों के साथ लाइब्रेरी स्टाफ द्वारा किया जा रहा है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। छात्रों ने कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। मामले में कॉलेज प्रिंसिपल प्रो। वीए बौड़ाईं ने छात्रों से लिखित शिकायत करने की बात कही। उन्होंनें कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर नवल किशार नेगी, सूर्यकांत सती, विपिन कांबोज, सोनू सरदार, मानसी नौटियाल, आशीष भट्ट, सद्दाम हुसैन, शुभम बसंल, शिवांग आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive