गढ़वाल सेंट्रल यूनिवर्सिटी द्वारा एग्जाम फीस तीन गुना बढ़ाने का विरोध

देहरादून,

गढ़वाल सेंट्रल यूनिवर्सिटी द्वारा एग्जाम फीस तीन गुना बढ़ाने के विरोध में छात्र संघर्ष समिति ने सैटरडे को एचआरडी मिनिस्टर डॉ। रमेश पोखरियाल निशंक से मिले। डीएवी, डीबीएस, एमकेपी, एसजीआरआर के संयुक्त छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले स्टूडेंट्स ने एचआरडी मिनिस्टर से मिलकर बताया कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी द्वारा फीस वृद्धि की गई है, जिसका विरोध स्टूडेंट्स कर रहे हैं। इससे पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। स्टूडेंट्स ने कम्पलेन की है कि विरोध के बाद भी यूनिवर्सिटी की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं हो रही है। स्टूडेंट्स की कम्पलेन पर एचआरडी मिनिस्टर से अपने स्तर से बात करने का आश्वासन दिया है। गढ़वाल सेंट्रल यूनिवर्सिटी द्वारा एग्जाम फीस 750 रुपए से बढ़ाकर 2150 रुपए कर दी गई है, जिसके विरोध में बीते मंडे से स्टूडेंट्स कॉलेजों में तालाबंदी और प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही इंटरनल एग्जाम भी नहीं होने दिए जा रहे हैं। इस दौरान डीएवी के छात्र संघ अध्यक्ष निखिल शर्मा, पूर्व अध्यक्ष शुभम, राहुल कुमार कई स्टूडेंट्स मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive