- यूपी बोर्ड परीक्षा की डाटा फीडिंग में झोल

- एक ही छात्र को सभी विषय में दिखाया अलग-अलग गैरहाजिर

>Meerut । इस बार शिक्षा विभाग द्वारा जारी बोर्ड परीक्षा में अनुपस्थित परीक्षार्थियों की रिपोर्ट में भारी झोल नजर आ रहा है। रिपोर्ट पर गौर करें तो परीक्षा में पंजीकृत परीक्षार्थियों की अपेक्षा अनुपस्थित छात्रों का आंकड़ा कई गुना बढ़ा हुआ है।

यह है स्थिति

मेरठ जनपद में दो पालियों में चल ही 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं में 28 फरवरी तक कुल 1,24,977 छात्रों की अनुपस्थिति दर्ज की गई है। जबकि दोनों कक्षाओं की परीक्षा के लिए जनपद में कुल 89,816 छात्र ही पंजीकृत हुए हैं।

12वीं के पंजीकृत परीक्षार्थी

कुल परीक्षार्थी - 43394

संस्थागत बालक परीक्षार्थी - 23713

संस्थागत बालिका परीक्षार्थी - 17597

कुल व्यक्तिगत परीक्षाथर्ी - 2084

12वीं के अनुपस्थित परीक्षार्थी

पहली पाली - 33205

दूसरी पाली - 33522

कुल - 66727

10वीं के पंजीकृत परीक्षार्थी

कुल परीक्षार्थी - 46422

संस्थागत बालक परीक्षार्थी - 26068

संस्थागत बालिका परीक्षार्थी - 19142

कुल व्यक्तिगत परीक्षाथर्ी - 1212

10वीं के अनुपस्थित परीक्षार्थी

पहली पाली - 29250

दूसरी पाली - 29250

कुल अनुपस्थित छात्र - 58250

झोल की वजह

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में 10वीं का एक छात्र 6 विषय की परीक्षा देता है, जबकि 12वीं में 5 विषयों की परीक्षा अनिवार्य है। रिपोर्ट में एक ही छात्र को सभी विषय में अलग-अलग अनुपस्थित दिखाकर जोड़ा गया है। जबकि कुछ छात्रों ने सभी विषयों की परीक्षा छोड़ी हैं और कुछ छात्रों ने केवल एक या दो विषय की परीक्षाएं छोड़ी हैं।

-----------------------

बोर्ड परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले परीक्षार्थियों की रिपोर्ट हर साल इसी पैटर्न पर तैयार की जाती हैं। अगर कहीं कोई खामी है तो उसे जांच करवाकर सही किया जाएगा।

गिरजेश कुमार चौधरी, डीआईओएस, मेरठ

Posted By: Inextlive