RANCHI : देवघर जिले के पालाजोरी प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की दो छात्राओं के साथ हुई छेड़खानी के बाद12वीं में पढ़ रही एक छात्रा ने पहले हाथ का नस काटकर व बाद में पंखे से झूलकर जान देने की कोशिश की, पर स्थानीय लोगों की मदद से उसे बचा लिया गया। शानिवार की शाम यह घटना हुई। इधर, छेड़छाड़ करने के आरोपी दोनों युवकों को स्कूल के वार्डन और स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया।

गुस्साए लोगों ने घेरा स्कूल

छेड़छाड़ से तंग छात्रा द्वारा पंखे से झूलकर जान देने की जैसे ही जानकारी लोगों को हुई, उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़ उसे बाहर निकाला और आनन-फानन में बेहतर इलाज के लिए देवघर भेज दिया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने स्कूल को घेर लिया और वार्डेन व आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.घटना की जानकारी मिलने पर सूबे के कृषि मंत्री रणधीर सिंह, एसडीओ रामवृक्ष महतो तथा सीओ विशाल कुमार स्कूल पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाया। कृषि मंत्री ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही स्कूल से वार्डन पार्वती मरांडी, लेखापाल कार्तिक तथा रात्रि प्रहरी अजय यादव को हटाया जाएगा। उन्होंने आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया।

Posted By: Inextlive