12वीं का छात्र निकला पकड़ा गया शातिर लुटेरा

जेल से निकलते ही लूट व छिनैती की कई वारदात किया

ALLAHABAD: रातों-रात बेशुमार दौलत कमाने की चाह में एक 12वीं का छात्र शातिर लुटेरा बन गया। जार्जटाउन पुलिस ने रविवार को एलआईसी रोड टैगोर टाउन एरिया से उसे दबोचा। उसका साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पकड़ा गया लुटेरा रितेश पाल पुत्र राम सिंह पाल निवासी मुंडेरा है। वह 12वीं का छात्र है। बीते 15 जुलाई को ही जेल से छूटा है। बाहर आते ही इसने जार्जटाउन सहित कई थानाक्षेत्र में लूट और छिनैती की कई वारदातों को अंजाम दे दिया।

वारदात की फिराक में थे लुटेरे

पुलिस लाइंस में रविवार को एसपी सिटी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जार्जटाउन थाना क्षेत्र के टैगोर टाउन चौकी प्रभारी मनोज कुमार सिंह वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। पुलिस को देखते ही एक बाइक चालक ने जल्दी से हेलमेट पहन लिया और पीछे बैठा साथ रूमाल से मुंह बांधने लगा। दोनों की इस हरकत को देख पुलिस को उन पर शक हो गया। तब कई पुलिस वाले उनकी ओर बढ़े तो दोनों भागने लगे। इस आपाधापी में पीछे बैठा युवक बाइक से गिर गया। तब पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसका साथी बाइक समेत फरार हो गया।

दोस्ती से जेल तक का सफर

- रितेश और फरार अभिलाष पुत्र विजय कुमार निवासी राजापुर कैंट की मुलाकात जेल में हुई थी

- जेल से छूटने के बाद दोनों एक साथ वारदात को अंजाम देने लगे

- राजापुर में चोरी, मिंटो पार्क के पास ई-रिक्शा सवार महिला से पर्स की छिनैती को दोनों ने अंजाम दिए

- सीएमपी डिग्री कॉलेज के पास हुई शिवेन्द्र मिश्र की पत्‍‌नी से पर्स की छिनैती भी इन्हीं दोनों ने की

- रीतेश की निशानदेही पर चोरी की एक बाइक, लूटे गए तीन मोबाइल व जेवर के साथ 2500 रुपए नकद व एक तमंचा बरामद हुआ है

- दोनों धूमनगंज, सिविल लाइंस समेत अन्य थानों में दर्ज मामलों में पहले जेल जा चुके हैं

Posted By: Inextlive