नामांकन करने वालों को मिल रही फोन पर सीधे धमकी

फेसबुक पर भी धमकी वाले पोस्ट होने का किया दावा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: छात्र संघ बहाल करा पाने में नाकाम रखने वालों ने छात्र परिषद के लिए नामांकन करने वालों को निशाने पर ले लिया है। उन्होंने कॉल करके धमकी दी जा रही है। फेसबुक पर भी धमकी वाली पोस्ट की गयी है। इसका इंपैक्ट नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पहले ही दिन सामने आ गया है। जबर्दस्त सुरक्षा घेरा होने के बाद भी 70 पदों के लिए सिर्फ 17 छात्रों ने नामांकन किया। यानी कक्षा प्रतिनिधि के 53 पद खाली रह जाएंगे। उधर, छात्र संघ के पूर्व पदाधिकारियों ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस करके नामांकन करने वाले छात्रों को अपनी सुरक्षा खुद करने की चेतावनी दे दी है। उन्होंने साथ में जोड़ा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को सभी कैंडीडेट्स को सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए।

प्रत्याशियों के चेहरे पर दिखा खौफ

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्र संघ बहाली को लेकर आंदोलन तेज है। एयू प्रशासन से पंगा लेने वालों ने चुनाव की तिथि नजदीक आने पर उन छात्रों पर प्रेशर बनाना शुरू कर दिया है जो चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। छात्रसंघ भवन पहुंचे प्रत्याशी के चेहरे पर दहशत साफ देखने को मिली। नामिनेशन काउंटर के बाहर खड़े प्रत्याशी जल्द से जल्द वहां से हटना चाहते थे। मीडियाकर्मियों ने बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने हाथ जोड़ लिये। किसी भी सवाल का जवाब किसी भी प्रत्याशी ने नहीं दिया।

सर, लगातार मिल रही धमकी

क्लास रीप्रजेंटेटिव के पद के लिए नामांकन करने पहुंचे लॉ फेकेलिटी के स्टूडेंट ने बताया कि उनको धमकी मिली है कि नामांकन कराने जा रहे हैं तो सुरक्षा की व्यवस्था भी कर लो। फेसबुक पर पोस्ट डालकर नामांकन करने वाले छात्रों के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा है।

इंडिजुअल कैसे दें सुरक्षा

प्रत्याशियों के सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा?

चुनाव अधिकारी प्रो। आरके सिंह ने जवाब में कहा कि विवि प्रशासन हर कदम पर छात्रों के साथ है।

प्रत्येक छात्र को सुरक्षा देना संभव नहीं है।

पुलिस अफसरों से बात हुई है। उन्होंने भी प्रत्येक प्रत्याशी को सुरक्षा दे पाने में असमर्थता जतायी है।

इतना भरोसा जरूर दिलाया है कि किसी प्रत्याशी ने धमकी की शिकायत की तो पुलिस धमकी देने वाले से सख्ती से पेश आएगी।

बाक्स

गाड़ी के दें कागजात, यूनिवर्सिटी कराएगी एफआईआर

मंगलवार को यूनिवर्सिटी कैंपस में हुई तोड़फोड़ में कई कर्मचारियों व प्रोफेसर्स के वाहन क्षतिग्रस्त हुए थे। बुधवार को प्रोफेसर एनके शुक्ला ने कहा कि जिन कर्मचारियों व प्रोफेसर की गाडि़यों में तोड़फोड़ हुई है, वे सभी कागजात के साथ प्रॉक्टर आफिस में सूचना दें। यूनिवर्सिटी की ओर से एफआईआर दर्ज करायी जाएगी।

कक्षा प्रतिनिधि पर कमजोर रिस्पांस

छात्र परिषद के लिए कक्षा प्रतिनिधियों के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार को सुबह नौ बजे शुरू हुई और दोपहर दो बजे तक चली

70 पदों के लिए कुल 17 स्टूडेंट्स ने नामांकन दाखिल किया।

सिर्फ एक पद पर तीन प्रत्याशी होने से चुनाव होगा। बाकी सभी निर्विरोध निर्वाचित हो जाएंगे।

नामांकन को देखते हुए यूनिवर्सिटी के कला संकाय में क्लासेस भी सस्पेंड रखी गई थी।

नामांकन करने के लिए आने वाले स्टूडेंट्स के लिए केपीयूसी छात्रावास के सामने के गेट को ही खोला गया था।

यहां बैरकेडिंग को पार करके अंदर जाने की इजाजत सिर्फ प्रत्याशियों को को थी

चीफ प्राक्टर प्रो। राम सेवक दुबे स्वयं सीनियर प्रोफेसर्स और पुलिस के अधिकारियों के साथ गेट पर मौजूद रहे।

नामांकन की प्रक्रिया में छात्रों की कम संख्या को देखते हुए नामांकन के लिए एक घंटे का अधिक समय दिया गया।

सबसे अधिक बीएएलएलबी के छात्रों ने क्लास प्रतिनिधि के रूप में नामांकन किया।

साइंस, कॉमर्स के छात्रों की संख्या शून्य रही।

बॉक्स

क्लास रिप्रजेंटेटिव

आर्ट फैकल्टी

बीए फ‌र्स्ट ईयर: आदित्य सिंह

बीए थर्ड ईयर: जितेंद्र कुमार भारती

संस्कार त्रिपाठी

साइंस फैकल्टी

बीएससी फोर्थ ईयर: हर्षदेव मीणा

पीजी फ‌र्स्ट ईयर: सबीना खातून

लॉ फैकल्टी

बीएएलएबी: संस्कार साहू

देवजीत गौतम

अनुप्रिया यादव

बीएएलएबी सेकंड ईयर: अनुप्रिया कश्यप

बीएएलएबी थर्ड ईयर: निर्भय सिंह

बीएएलएबी फोर्थ ईयर: अनुभव सोनकर

बीएएलएबी फिफ्थ ईयर: वागीश शुक्ला

आईपीएस, आईआईडीएस और सभी केन्द्र

पीजी सेकंड ईयर: अभय कुमार यादव

ग्रेजुएट सेकंड ईयर: सर्वेश कुमार यादव

ग्रेजुएट थर्ड ईयर: मुकेश कुमार यादव

Posted By: Inextlive