देश की सबसे प्रतिष्ठित सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में से एक जवाहरलाल नेहरू विश्‍वविद्यालय में छात्रसंघ चुनावों का बिगुल बज गया है. जेएनयू के चुनाव हमेशा से चर्चा का विषय रहे हैं.


नामांकन पत्र भरने की तैयारी शुरूजवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में चुनाव की गहमागहमी शुरू हो गई है. सुबह से ही कैंपस में छात्रों के बींच चुनावों को लेकर चर्चाओं और बहसों का दौर जारी रहा. चुनाव आयुक्त दिलीप मौर्या ने नामांकन पत्र रिलीज करके सभी छात्र संगठनों को सौंप दिए. गौरतलब है कि छात्रों को अपने नामांकन पत्र भरकर आज यानि 2 सितंबर को सौंप देने हैं. बुधवार को होगी प्रत्याशियों की घोषणाइन चुनावों में प्रत्याशियों की घोषणा बुधवार को कर दी जाएगी. लेकिन प्रत्याशियों के नामों के साथ ही उन प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी होगी जिनके नामांकन रद कर दिए जाएंगे. बढ़ गई मतदाताओं की संख्या


जेएनयू के छात्रसंघ चुनावों में वोट डालने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में अच्छा खासा इजाफा हुआ है. पिछले साल वोट डालने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 7000 थी जो इस साल बढ़कर 8000 हो चुकी है. हालांकि अब भी कई छात्र ऐसे हैं जिन्होंने मतदाता सूची में अपना नाम नही डलवाया है.  क्या खास है जेएनयू इलेक्शंस में

अगर बात करें जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के चुनावों की तो यह चुनाव अन्य किसी विश्वविद्यालय के चुनाव से हमेशा से खास रहे हैं. इन चुनावों में हाथ के लिखे हुए पर्चों और हाथ से पेंट किए गए पोस्टरों से प्रचार करने का चलन है. गौरतलब है कि इन एक्टिविटीज में शाम ढलने पर मशाल मार्च भी शामिल है जिसमें छात्र नारे लगाते हुए जेएनयू की सड़कों पर मार्च करते हैं. इसके साथ ही वाद-विवाद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra