आई एक्सक्लूसिव

- स्टूडेंट को मिलेगा रोल नंबर, लगाई जाएंगी सीट

- शासन का इस बार की अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षाओं में लागू करने का फरमान

Meerut। हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षाओं की तर्ज पर अब बेसिक स्कूल में भी परीक्षाएं कराई जाएगी। शासन ने इसके लिए फरमान जारी किया है। इस बार की अद्धवार्षिक परीक्षाओं में यह नियम लागू करने के लिए बोला है।

पहले होती थी सामान्य परीक्षा

बेसिक स्कूलों पहले सामान्य तौर पर परीक्षा कराई जाती थी। बच्चे क्लास में परीक्षा देने के लिए आते हैं। प्रतिदिन की तरह जैसे बैठते है वैसे की बैठकर परीक्षा देते हैं। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। बोर्ड परीक्षाओं की तरह ही रोल नंबर के हिसाब से परीक्षा देनी होगी।

इस बार लागू होना मुश्किल

इस बार की अ‌र्द्धवार्षिक में यह नियम लागू होना थोड़ा मुश्किल होगा। क्योंकि शासन ने एक से पंद्रह अक्टूबर तक परीक्षा कराने का फरमान जारी किया था।

शासन का फरमान आया है। कोशिश की जाएगी कि इस नियम को लागू कर दिया जाए। लेकिन इस नियम को लागू करने के लिए परीक्षाओं को थोड़ा आगे ले जाना होगा।

मोहम्मद इकबाल बेसिक शिक्षा अधिकारी

Posted By: Inextlive