-इस बार आवेदन पिछले वर्षो के मुकाबले कम आए हैं

BAREILLY: यूजी में एडमिशन के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया पर मंदी की मार पड़ी है। बरेली कॉलेज में बीए, बीकॉम और बीएससी में सबसे ज्यादा सीटें हैं। शहर में एकमात्र कोएड एडेड कॉलेज होने की वजह से अधिकांश स्टूडेंट्स के प्राइम टारगेट पर रहता है। सबसे ज्यादा आवेदन भी इसी कॉलेज में आते हैं। लेकिन इस बार स्थिति कुछ बदली-बदली सी नजर आ रही है। इस बार आवेदन पिछले वर्षो के मुकाबले कम आए हैं। जबकि कॉलेज ने ज्यादा आवेदन आने की संभावना जता कर बैठा था। वहीं हर बार की तरह इस बार फॉर्म के लिए लास्ट डेट बढ़ाने की कोई मांग भी नहीं आई। अब मंदी को देखते हुए कॉलेज खुद ही लास्ट डेट बढ़ाने के मूड में है।

आज है फॉर्म लेने का आखिरी दिन

बीसीबी में आवेदन लेने और फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 30 जून है। एक अनुमान के मुताबिक करीब 13,500 फॉर्म ही बिके हैं। जबकि हर वर्ष बीसीबी में अमूमन 15 से 20 हजार फॉर्म बिक जाते थे। पिछली बारीबरीब 18,000 आवेदन बिके थे। इस बार बीसीबी ने 20,000 आवेदन प्रिंट कराने के निर्देश दिए थे। लेकिन मंदी के जो हालात हैं उससे संख्या 15,000 तक भी नहीं पहुंची। वहीं स्टूडेंट्स की संख्या कम होने की वजह से आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाने की डिमांड भी नहीं आई। सोर्सेज की मानें तो कॉलेज खुद ही डेट बढ़ाकर 5 जुलाई कर सकता है। ताकि आवेदन की संख्या कुछ और बढ़ सके। वहीं ट्यूजडे को लास्ट डेट होने के चलते कॉलेज में आवेदन फॉर्म जमा करने की काफी भीड़ देखने को मिली। स्टूडेंट्स शाम तक आवेदन फॉर्म जमा करते रहे।

Posted By: Inextlive