सीएसजेएमयू के सेमेस्टर एग्जाम में 11 नकलची छात्र पकड़े गए

KANPUR: छत्रपति साहू जी महाराज यूनिवर्सिटी के सेमेस्टर एग्जाम में ट्यूजडे को उड़नदस्तों ने कानपुर नगर व फतेहपुर के कॉलेजों में बीबीए व बीसीए के 11 छात्र-छात्राओं को नकल करते हुए दबोच लिया। पं.सहदेव प्रसाद त्रिवेदी महाविद्यालय रमईपुर में एक छात्र को हाईटेक तरीके से नकल करते हुए उड़नदस्ते ने पकड़ लिया। यह छात्र जैकेट की कॉलर में ब्लूटुथ डिवाइस लगाकर नकल कर रहा था।

एक ही कॉलेज में 7 नकलची धरे

छत्रपति साहू जी महाराज यूनिवर्सिटी के एग्जामनेशन कंट्रोलर राज बहादुर यादव ने बताया कि बृहस्पति महिला महाविद्यालय में यूनिवर्सिटी के दस्ते ने एक छात्रा को नकल करते हुए पकड़ लिया। इस दस्ते को डॉ। वीपी सिंह लीड कर रहे थे। इसके अलावा फतेहपुर के महाराणा प्रताप महाविद्यालय करचलपुर में डॉ। ए यादव के दस्ते ने 7 स्टूडेंट्स को सामूहिक नकल करते हुए धर लिया। इसी दस्ते ने विजन कॉलेज में भी दो नकलचियों को रंगेहाथ नकल सामग्री के साथ पकड़ा। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि नकल करने वाले सभी स्टूडेंट्स के खिलाफ यूनिवर्सिटी के नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive