- इंटरनेट पर वीडियो वायरल, शियाट्स प्रशासन पर अफगानी छात्रों को बचाने का आरोप

इंटरनेट पर वीडियो वायरल, शियाट्स प्रशासन पर अफगानी छात्रों को बचाने का आरोप

NAINI(9 March,JNN):

NAINI(9 March,JNN): शियाट्स प्रशासन व अफगानी छात्रों को सबक सिखाने के लिए अब भारतीय छात्रों ने हिम्मत बांधना शुरू कर दिया है। अफगानी छात्रों की गिरफ्तारी नहीं होने पर भारतीय छात्रों में आक्रोश व्याप्त है। शियाट्स और पुलिस प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाते भारतीय छात्र अब इंटरनेट की जरिए यू ट्यूब व सोसल नेटवर्क पर अपना वीडियो वायरल कर भारतीयों से मदद की गुहार लगा रहे हैं। इंटरनेट पर शियाट्स बीटेक डिपार्टमेंट के भारतीय छात्र ने अपलोड की है। वीडियो में छात्र ने साफ तौर से पुलिस की हीलाहवाली कार्रवाई व शियाट्स प्रशासन पर दोहरी नीति का आरोप लगाया है। छात्र का कहना है स्थानीय लोगों की मदद से उसने जेएनयू में चल रहे राष्ट्रद्रोह के खिलाफ ख्भ् फरवरी को राष्ट्र एकता मार्च निकाला था। रैली में उसके साथ कुछ सहपाठी भी शामिल थे। इस बात की जानकारी होने पर शियाट्स प्रशासन ने रैली में शामिल सभी छात्रों को बुलाकर उन्हें फटकार लगाई और कहा कि अगर दुबारा यह हरकत की गई तो सभी को संस्थान से निलंबित कर दिया जाएगा। वीडियो में छात्र ने क् मार्च की घटना की जिक्र करते हुए कहा कि शियाट्स प्रशासन के इशारे पर अफगानी छात्रों ने राष्ट्रद्रोह के नारे लगाते हुए भारतीय छात्रों की पिटाई की थी।

गिरफ्तारी पर टीम गठित

उधर आईजी आरके चतुर्वेदी ने अफगानी छात्रों को जल्द गिरफ्तार किये जाने का निर्देश जारी किया है। गिरफ्तारी के लिए स्वाट टीम भी गठित की जा चुकी है। बुधवार को आईजी के निर्देश पर टीम नैनी के लिए रवाना हुई। नैनी के कई इलाकों व लॉज में दबिश डाली। घंटों चली इस कार्रवाई में अफगानी छात्रों का कोई भी सुराग नहीं लग सका। इसके बाद टीम शियाट्स पहुंची। टीम ने संस्थान के हॉस्टल में रह रहे छात्रों से गहन पूछताछ की। लेकिन काफी छानबीन करने के बावजूद भी अफगानी छात्रों को कुछ भी पता नहीं लग सका। हालांकि संस्थान में दबिश दिए जाने से टीम को कुछ अफगानी छात्रों के मोबाइल नम्बर हासिल हुए। अब टीम उनके मोबाइल नम्बरों को सर्विलांस पर लगाकर ट्रेस करेगी।

Posted By: Inextlive