ALLAHABAD: स्टूडेंट्स से खचाखच भरा हाल. कइयों को बैठने की भी जगह नहीं मिली थी. इसके बावजूद उनके उत्साह में कोई कमी नहीं थी. आखिरकार वह पल भी आ गया जिसका उन्हें बेसब्री से इंतजार था. फेमस मोटिवेशनल स्पीकर आकाश गौतम ने जैसे ही माइक थामा पूरा हाल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा. ये नजारा देखने को मिला करियर लांचर की ओर से आयोजित प्रोग्राम में. सिटी के रिनोंड होटल में ऑर्गनाइज इस प्रोग्राम में आकाश गौतम ने कई इंपॉर्टेंट टिप्स दीं.


Topic में होना चाहिए interest

आकाश गौतम ने अपने ही अंदाज में स्टूडेंट्स को बखूबी कई टिप्स दीं। एटीएम का फुल फॉर्म बताइए, जनरल नॉलेज के ऐसे कई क्वेश्चन पर स्टूडेंट्स आंसर नहीं दे सके। तभी एक और सवाल पूछा गया और इसका जवाब देने के लिए ज्यादातर स्टूडेंट्स ने हाथ उठा दिया। क्वेश्चन था, साइज जीरो फिगर कांसेप्ट से रिलेटेड एक्टे्रस। आकाश गौतम ने बताया कि बॉलीवुड से जुड़े सवाल का जवाब ज्यादातर लोगों के पास है क्योंकि इसमें उन्हें इंटरेस्ट है। स्टडी भी अगर इसी तरीके रिलेटेड टॉपिक में इंटरेस्ट जगाकर की जाए तो रिजल्ट काफी बेहतर हो सकते हैं.

 ऐसे बढ़ाएं vocabulary

बी एनर्जेटिक। किसी भी काम में सक्सेस पाने के लिए जरूरी है कि आप उसे पूरे मन से करें। पूरी एनर्जी के साथ लगें, सक्सेस जरूर मिलेगी। वोकैब्यलेरी बढ़ानी की टिप्स भी आकाश गौतम ने बड़े ही इंटरेस्टिंग अंदाज में दी। स्टूडेंट्स को सबसे पहले सामने लगी स्क्रीन पर फेमस कोल्ड ड्रिंक कंपनी का एड दिखाया गया। इसकी पंचलाइन आज कुछ तूफानी करते हैं, को उन्होंने डिसक्राइब किया, आज कुछ tempestuous करते हैं। यहां टेम्पेसचुअस वर्ड का मतलब तूफानी से था। इसी तरह 'चिन्ता ता चिता चिताÓ सांग प्ले किया गया तो स्टूडेंट्स का ध्यान राउडी राठौर मूवी की ओर गया। इस पर उन्होंने राउडी की जगह Loutish वर्ड यूज करने की सलाह दी। इसी तरह चिकनी चमेली सांग दिखाकर पहले स्टूडेंट्स का ध्यान अग्निपथ मूवी की तरफ ले जाया गया। फिर मूवी में कांचा का कैरेक्टर निभाने वाले संजय दत्त को दिखाया गया। यहां बताया गया कि स्टूडेंटस इस गंजे लुक वाले कांचा की जगह द्दद्यड्डड्ढह्म्शह्वह्य वर्ड यूज करें। इस तरह से उनकी वोकैब्युलेरी बड़ी आसानी से रिच हो सकती है.

 जो भी करो, दिल से करो

आकाश गौतम ने स्टूडेंट्स से साफ कहा कि वे हर काम पूरे दिल से करें। फिर चाहे वो इंज्वॉयमेंट हो या फिर पढ़ाई। जिस तरह इंज्वॉयमेंट के वक्त हम कोई समझौता नहीं करते, उसी तरह स्टडी के वक्त भी हमें किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये एरा बहुत कॉम्पिटिटिव है। ऐसे में जिसमे दम होगा, वही बाजी मारेगा। इसलिए जरूरी है कि अपनी कैपेबिलिटी भी बढ़ाएं.

 आप भी जानिए

आकाश गौतम से अब तक साढ़े चार लाख से अधिक लोगों को एजुकेट कर चुके हैं। मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में वे अब तक 250 से ज्यादा वर्कशॉप टेअटेंड कर चुके हैं। आईआईटी, एनआईटी जैसे कई फेमस इंस्टीट्यूट्स में उनकी वर्कशॉप ऑर्गनाइज हो चुकी हैं। वे पिछले 12 सालों से करियर लांचर रीवा के साथ जुड़े हैं। ट्यूजडे को एनडीआईएम नई दिल्ली, एसआरएमएस लखनऊ, आईएमआरटी लखनऊ एवं एक्युरेट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी नई दिल्ली की ओर से वर्कशॉप ऑर्गनाइज की गई। संचालन करियर लांचर के डायरेक्टर विशाल गुलाटी ने किया। पनीशिया पीपुल ग्रुप एंड कॅरियर लांचर के सीईआर गौरव अग्रवाल, सेंटर हेड शशांक सोमवंक्षी, अभिषेक सिंह, आयुषी, सुप्रिया एवं निशा ने प्रोग्राम को सफल बनाने में विशेष योगदान किया। वर्कशॉप के नायक अजोय चक्रवर्ती हेड ऑफ कापोरेट कम्युनिकेशन कॅरियर लांचर रहे.

Posted By: Inextlive