-स्कूल के दो स्टूडेंट अखिल भारतीय किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में सेलेक्ट

VARANASI: द आर्यन इंटरनेशनल स्कूल के स्टूडेंट्स ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। क्लास ट्वेल्थ साइंस के स्टूडेंट ऋषभ शाह और आनंद शाही ने अखिल भारतीय किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना एग्जाम के अंतर्गत ऑल इंडिया लेवल पर अपनी जगह बनायी है। इस एग्जाम में ऋषभ ने क्0ब् और आनंद शाही ने ख्09 वीं रैंक हासिल कर आर्यन स्कूल व बनारस को गौरवान्वित किया है। आर्यन स्कूल की सशक्त शिक्षण पद्धति एवं अथक परिश्रम ने न केवल स्टूडेंट का मार्गदर्शन किया है, बल्कि उन्हें उच्च शिखर पर पहुंचाने में अपना संपूर्ण योगदान भी दिया है। सफल हुए दोनों स्टूडेंट्स को अखिल भारतीय संस्था की ओर से साइंस, इंजीनियरिंग व मेडिकल फील्ड में रिसर्च लेवल तक की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप और फ्री एजुकेशन प्रदान की जाएगी। स्टूडेंट्स ने इसका श्रेय आर्यन स्कूल व टीचर्स को दिया है। यह जानकारी प्रिंसिपल रानी राय ने दी।

Posted By: Inextlive