Gorakhpur : प्रज्ञान ने सेशन 2010-11 में डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के एलएलबी कोर्स में एडमिशन लिया. वैसे तो प्रज्ञान का यह कोर्स इसी साल कंप्लीट हो जाना चाहिए था लेकिन यूनिवर्सिटी की लापरवाही के चलते सेशन एक साल लेट हो गया. प्रज्ञान ने जिस सेशन में डीडीयू में एडमिशन लिया उसी सेशन में उसके एक दोस्त हरिओम ने बीएचयू और एक एक दोस्त अंकित मिश्रा ने डीयू में एडमिशन लिया. प्रज्ञान के दोनों ही दोस्तों का एलएलबी इसी साल कंप्लीट हो जाएगा लेकिन प्रज्ञान का एलएलबी 2014 में कंप्लीट होगा. उसके कुछ दोस्त जहां पीसीएस जे और एपीओ के लिए प्रिपरेशन कर रहे हैं वहीं कुछ दोस्त एलएलएम में एडमिशन लेने जा रहे हैं. प्रज्ञान को आज इस बात का अफसोस होता है कि काश उसने भी कहीं और एडमिशन लिया होता तो उसे आज अपने ही दोस्तों से पिछड़ना नहीं पड़ता.


सेशन 10-11 के सभी स्टूडेंट्स परेशानयह कहानी सिर्फ प्रज्ञान की नहीं है। बल्कि डीडीयू के सेशन 2010-11 में जितने भी स्टूडेंट्स ने एलएलबी में एडमिशन लिया वह सभी इस प्रॉब्लम को फेस कर रहे हैं। आज यह सभी स्टूडेंट्स अपना एक साल वेस्ट होने का अफसोस मना रहे हैं। सभी के मन में बस एक सवाल है कि आखिर उनके इस एक साल को कौन कम्पनसेट करेगा।एडमिशन और एग्जाम लेट से होती है प्रॉब्लमऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी डीडीयू के एलएलबी कोर्स में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को सेशन लेट की प्रॉब्लम फेस करनी पड़ी है। इसका रीजन है यूनिवर्सिटी में टाइमली एडमिशन का प्रोसेस कम्प्लीट न होना। एडमिशन लेट होने की वजह से स्टूडेंट्स का कोर्स कंप्लीट कराने में अधिक समय लगता है, इसीलिए उनके एग्जाम भी डिले होते हैं।

Posted By: Inextlive