जब राष्‍ट्रवाद पर माहौल गरमाया हुआ है ऐसे में हंसी खेल में पाकिस्‍तान की जय लिख कर व्‍हाट्सएप ग्रुप में शेयर करने से दो कॉलेज छात्र मुसीबत में पड़ गए।


आपत्ति के बाद स्क्रीन शॉट लेकर किया लीक यह घटना मंगलुरु के पुत्तुर शहर की है। जब एक स्थानीय डिग्री कॉलेज के छात्रों में से एक ने 'व्हाट्सएप' ग्रुप पर 'पाकिस्तान की जय' पोस्ट किया जिस पर उसके सहपाठियों ने आपत्ति की और स्क्रीन शॉट लेकर उसे लीक कर दिया। पता चला है कि भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान 19 मार्च को व्हाट्सएप पर पाक समर्थक नारा पोस्ट करने पर दो छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उन्हें भविष्य में अच्छा व्यवहार करने का बॉन्ड भरवाने के बाद रिहा किया।नहीं बनता राष्ट्रद्रोह का मामला
पुलिस ने बताया कि घटना नजदीकी पुत्तुर शहर की है। वहां एक स्थानीय डिग्री कॉलेज के छात्रों में से एक ने व्हाट्सएप ग्रुप पर 'पाकिस्तान की जय' पोस्ट किया। इस पर सहपाठियों ने आपत्ति की। दो समूह बन गए ,कुछ ने पोस्ट का समर्थन किया और कुछ ने विरोध। पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद कॉलेज के दो छात्रों को हिरासत में लिया गया। दोनों को एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया और उन्हें अच्छे व्यवहार का बॉन्ड भरने को कहा गया। इसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया उनकी टिप्पणियों में देशद्रोह का कोई इरादा नहीं झलक रहा था।

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth