- इस्माईल डिग्री कालेज में मनोवैज्ञानिक समस्याओं के निदान तथा प्रबंधन विषय पर सात दिवसीय सेमिनार

MEERUT: इस्माईल डिग्री नेशनल महिला कॉलेज में सात दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत में स्टूडेंट्स ने प्रानिक हीलिंग सिस्टम की जानकारी ली। इस दौरान चीफ गेस्ट कुलपति वीसी गोयल रहे। सेमिनार में देवसंस्कृत विश्वविद्यालय से आई प्रोफेसर डॉ। उषा जयसवाल ने कहा कि प्रानिक हीलिंग एक अध्यात्मिक चिकित्सा पद्धति है। उन्होंने कहा कि आज लोगों को फिजिकल समस्याओं से ज्यादा साइकोलॉजिकल समस्याएं आ रही हैं। अभी तक इसी तरह के पेशेंट ज्यादा आ रहे हैं। जिसके लिए प्रानिक हीलिंग सिस्टम में उनका इलाज किया जाता है। जिसमें पहले मरीज को आत्मत्व में जाने का प्रयास किया जाता है, ताकि वो अपने मूल में वापस आ जाए। और अपनी वास्तविक शांति की प्राप्ति कर सके। जिसके बाद आरजी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग की पूर्व एचओडी डॉ। बीना बंसल ने भी प्रानिक हीलिंग सिस्टम की जानकारी दी। प्रोग्राम में प्राचार्या डॉ। इंदु शर्मा भी उपस्थित रही।

Posted By: Inextlive