जिला विज्ञान क्लब ने शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा

डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया में सहयोग देंगे स्टूडेंट्स

BAREILLY :

केन्द्र सरकार की डिजिटल इंडिया व मेक इन इंडिया जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं में स्टूडेंट्स का सहयोग लिए जाने की तैयारी है। इस मुहिम के लिए जिला विज्ञान क्लब ने शासन को लेटर भेजकर करीब 10 लाख का बजट मांगा है। जिला विज्ञान क्लब को-ऑर्डिनेटर आरके शर्मा ने बताया कि इस बजट से बच्चों को इनोवेशन के मोटिवेट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्लब आगामी शैक्षिक सत्र से स्टूडेंट्स के टैलेंट को संवारेगा। स्कूल और कॉलेजेज में जाकर लोगों को अवेयर किया जाएगा। स्टूडेंट्स के लिए कॉम्पिटीशन कराए जाएंगे। साथ ही स्टूडेंट्स को आइडियाज दिए जाएंगे कि वे किस तरह इनोवेश्ान करें।

क्लास 6-12 के स्टूडेंट्स होंगे शामिल

को-ऑर्डिनेटर ने बताया कि जिला विज्ञान क्लब पर जिम्मेदारी है कि वे क्लास छह से 12वीं तक साइंस स्टूडेंट्स के अंदर छिपे टैलेंट को निखारे। क्लब ने शासन से मिलने वाले बजट का यूज ब्लॉक, डिस्ट्रिक्ट और मंडल लेवल पर तरह-तरह के कॉम्पिटीशन कराने और बच्चों को इनोवेशन करने के लिए मोटिवेट करने के लिए प्रेरित किया है। कई स्टूडेंट्स के डिस्ट्रिक्ट और मंडल लेवल पर इनोवेशन को सराहा जा चुका है।

Posted By: Inextlive