AGRA: संगीता ने टीचर बनने का सपना देखा और डॉ. बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी के एक्सीलेंट डिग्री कॉलेज में एडमिशन भी लिया. लेकिन जब एग्जाम देने वह पहुंची तो यूनिवर्सिटी ने उसे एडमिट कार्ड देने से ही इंकार कर दिया.


दलील यह कि कॉलेज में तय सीट की संख्या में उसका नाम नहीं है। एक बारगी उसकी आंखों सामने अंधेरा छा गया। गला रुंध गया। भविष्य के सपने के टूटने की टीस आंसू बनकर छलक पड़ी। आंसू के साथ थर्सडे को यूनिवर्सिटी की लापरवाही से आजिज आए स्टूडेंट्स का गुस्सा भी फूट पड़ा। स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रार ऑफिस में तोडफ़ोड़ की और जमकर हंगामा किया। उन्होंने कैंपस में जमकर तोडफ़ोड़ की। डिप्टी रजिस्ट्रार से अभद्रता के बाद उनके साथ हाथापाई तक की गई। उन्होंने वहां से भाग जान बचाई। स्टूडेंट्स ने फिर कंप्यूटर सेल को अपने निशाने पर लिया और तहस-नहस कर दिया। यहां से शुरू हुआ तोडफ़ोड़ का सिलसिला वीसी ऑफिस तक जा पहुंचा। काफी देर तक स्टूडेंट्स अराजकता फैलाते रहे। बाद में हरीपर्वत पुलिस पहुंची और मामले को जैसे-तैसे शांत कराया। एक्सीलेंट से कर रही थी बीएड


एक्सीलेंट डिग्री कॉलेज से बीएड कर रही संगीता का सेंटर आगरा कॉलेज में पड़ा है। एडमिट कार्ड न होने के बावजूद वह आगरा कॉलेज में बीएड के दो एग्जाम दे चुकी थी। थसर्ड को जब वह एग्जाम देने पहुंची तो एडमिट कार्ड न होने के चलते उसे रोक दिया गया। आगरा कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ। मनोज रावत ने उससे एडमिट कार्ड लाने को कहा। उनका कहना था कि वह रूल्स को और ताक पर नहीं रख सकते। उन्होंने संगीत को लौटा दिया। अपना कॅरियर चौपट होते देख संगीता सीधे यूनिवर्सिटी पहुंची। यहां पर वीसी, रजिस्ट्रार, एफओ छुट्टी पर थे। इसके बाद डिप्टी रजिस्ट्रार के यहां से भी उसे कोई जवाब नहीं मिला।कैंपस में ही लगी बिलखनेकाफी देर तक इधर से उधर चक्कर काटने के बाद वह कैंपस में रोने लगी। तभी, वहां से गुजर रहे स्टूडेंट्स लीडर्स निर्वेश शर्मा, अमित राज, मोनू, हर्ष उपाध्याय को उसने दुखड़ा सुनाया। ये सुन स्टूडेंट लीडर्स डिप्टी रजिस्ट्रार प्रभाष द्विवेदी के यहां पहुंचे। इस दौरान प्रभाष द्विवेदी ने बताया कि संगीता का एडमिशन गलत है। क्योंकि, एक्सीलेंट डिग्री कॉलेज में 100 सीटें हैं और संगीता का एडमिशन 101 वां हैं। ये संजीव कौन?जबकि सूत्रों ने बताया कि लिस्ट में संजीव नाम के स्टूडेंट को गलत तरीके से दो बार एंट्री दी गई है। इसके चलते संगीता का नंबर 101 वां हुआ है। ये सुन स्टूडेंट्स का आक्रोश भड़क गया। स्टूडेंट्स का आरोप था कि तो फिर उसे पहले के दो पेपर कैसे देने दिए गए। कुछ स्टूडेंट्स की प्रभाष द्विवेदी से तीखी नोकझोंक भी हो गई। धक्का-मुक्की के बीच उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।डिप्टी रजिस्ट्रार को भी नहीं छोड़ा

इसके बाद स्टूडेंट डिप्टी रजिस्ट्रार बालाजी यादव के पास पहुंचे। कुछ छात्र उनसे उलझ गए। आक्रोशित छात्रों ने वहां तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। टेबिल और पंखें तोड़ डाले। बालाजी यादव के साथ भी उन्होंने हाथापाई की और जमकर पिटाई की। इस दौरान कर्मचारियों ने छात्रों को रोकने की कोशिश की लेकिन, स्टूडेंट्स लीडर्स ने उन्हें भी नहीं बख्शा। गुस्साए छात्रों के आक्रोश को देख बालाजी यादव भी भाग खड़े हुए। उन्होंने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। उग्र स्टूडेंट्स यहीं नहीं रुके, इसके बाद उन्होंने वीसी ऑफिस को निशाना बनाया। यहां भी जमकर तोडफ़ोड़ की। गमले और अन्य सामान को तोड़ डाला।कंप्यूटर सेल भी तोड़ डालास्टूडेंट्स ने कंप्यूटर सेल में भी जमकर तांडव मचाया। प्रिंटर, कंप्यूटर को तोड़ डाला। हंगामे और तोडफ़ोड़ की जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद ही स्टूडेंट्स शांत हुए।

संगीता को दो दिन की मोहलत दी गई थी। इसके बाद भी वह एडमिट कार्ड नहीं ला पाई। थर्सडे को उसको यूनिवर्सिटी से एडमिट कार्ड लाने को कहा गया था। इसके चलते उसे लौटा दिया। डॉ। मनोज रावत, प्रिंसीपल, आगरा कॉलेज


इस मामले की जांच की जा रही है। अगर, जांच के बाद मामला सही पाया जाता है तो उसकी छूटी हुई परीक्षा दिला दी जाएगी। बालाजी यादव, डिप्टी रजिस्ट्रार, डॉ। बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटीछात्रों की आड़ में बाहर के लोग यहां पर एट्री कर गए हैं। उनकी जांच कराई जाएगी। तोडफ़ोड़ ठीक नहीं है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रभाष द्विवेदी, डिप्टी रजिस्ट्रार, डॉ। बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी  एग्जाम शुरू होने से पहले एडमिट कार्ड के लिए यूनिवर्सिटी के कई चक्कर लगाए लेकिन, नहीं दिया गया। थर्सडे को प्रिंसीपल ने एग्जाम देने से रोक दिया। यूनिवर्सिटी पहुंचने पर भी आज प्रवेश पत्र नहीं दिया गया। संगीता चौधरी, पीडि़त स्टूडेंट

Posted By: Inextlive