Bareilly: खंडेलवाल कॉलेज में सैटरडे को दीक्षांत समारोह ऑर्गनाइज किया गया. इसमें एमबीए एमसीए और यूजी के स्टूडेंट्स को डिग्री और मेडल प्रदान किए गए. चीफ गेस्ट कुमाऊं यूनिवर्सिटी के उप कुलाधिपति डॉ. वीपीएस अरोरा ने सभी स्टूडेंट्स को डिग्री और मेडल दिए.


नॉलेज गेन करेंडॉ। वीपीएस अरोरा ने कहा कि कैरियर में एक्सलेंस हासिल करने के लिए अधिक से अधिक नॉलेज गेन करें। वहीं इस अवसर पर आईवीआरआई के वीसी डॉ। एमसी शर्मा, एमिटी यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर मेजर जनरल निलेंद्र कुमार, घनश्याम दास, डॉ। आरके शर्मा, गिरधर गोपाल, डॉ। अमरेश कुमार, डॉ। एनएल शर्मा, विनय खंडेलवाल समेत अन्य शामिल रहे।मिला गोल्ड मेडलइंस्टीट्यूट के सभी कोर्सेज में टॉप करने वाले 11 मेधावी स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल दिया गया। बीएससी ऑनर्स की अनु कृति ने सभी स्टूडेंट्स को पछाड़ते हुए यूनिवर्सिटी में टॉप किया है। गोल्ड मेडल पाने वालों में 8 गल्र्स स्टूडेट्स हैं। वहीं इस ऑकेजन पर 60 एमबीए और 55 एमसीए स्टूडेंट्स को डिग्री दी गई। इसके साथ ही इंस्टीट्यूट के सभी यूजी कोर्सेज के स्टूडेंट्स को भी डिग्री प्रदान की गई।डिसिप्लिन की कमी है यूथ में
गोल्ड मेडल हासिल करने वाले टॉपर्स की मानें तो आज के यूथ अपने रास्ते से भटक गए हैं। उनमें डिसिप्लिन नाम की चीज नहीं है। एक जगह टिक कर नहीं बैठते। यही वजह है कि संगीन घटनाओं को अंजाम देने में यूथ की भागीदारी बढ़ती जा रही है। एमबीए में टॉप करने वाली बीना मिश्रा ने बताया कि आज का यूथ किसी भी सिचुवेशन को लेकर सीरियस नहीं है। लाइफ को वो इजिली लेकर जी रहा है। उसका बस यही फलसफा है कि सब चलता है यार। शफक अंसारी ने अपने कमेंट में बताया कि यूथ का माइंड डिस्ट्रैक्ट है। उसने अपनी प्राथमिकता तय नहीं की। आदर्श शर्मा ने बताया कि यूथ में कंसनट्रेशन की भारी कमी है इसलिए वह भटकता रहता है। प्रेजेंट में जिस काम को प्राथमिकता पर रखता है दूसरे ही पल उसे वह साइडलाइन कर देता है। मानसी सिंह ने कहा कि आज का यूथ को अपना फ्यूचर क्लियर नहीं है। उन्हें चाहिए कि वे समय-समय पर प्रॉपर काउंसिलिंग कराएं। साथ ही अपने पेरेंट्स और सीनियर्स से भी हेल्प लें। ये हैं गोल्ड मेडलिस्टमानसी सिंह, बीकॉम ऑनर्स, सुरिंदर कौर, बीकॉम, अनु कृति, बीएससी ऑनर्स,  महिमा बंसल, बीएससी, आदर्श शर्मा, बीएससी, फरीजा तकवी, बीएड, शफक अंसारी, बीबीए, उमंग गुप्ता, बीसीए, बीना मिश्रा, एमबीए, वीर प्रताप सिंह चौहान, एमसीए, सुमी बाजपेयी, पीजीडीएम।

Posted By: Inextlive