- 11,502 छात्रों ने मेरठ मंडल में छोड़ी हाईस्कूल की अंग्रेजी की परीक्षा

- 4823 छात्र मेरठ जिले में हाईस्कूल में अंग्रेजी की परीक्षा से अनुपस्थित रहे।

Meerut। शुक्रवार को इंटर के गणित विषय की परीक्षा ने परीक्षार्थियों को उलझा दिया। प्रश्न पत्र काफी लंबा होने के कारण परीक्षार्थियों के कई सवाल छूटे, वहीं हाईस्कूल में मेरठ मंडल में तकरीबन 11,502 परीक्षार्थियोंअंग्रेजी की परीक्षा छोड़ दी।

सवालों में उलझे छात्र

इंटरमीडिएट में गणित की परीक्षा देकर निकलने वाले परीक्षार्थियों के लिए शुक्रवार का दिन राहत भरा था क्योंकि सबसे कठिन परीक्षा का बोझ उनके सिर से हट गया, लेकिन गणित के सवालों से परीक्षार्थी परेशान हो गए। लंबे और घुमावदार सवाल होने के कारण ना चाहते हुए भी समय की कमी के कारण छात्रों को सवाल अधूरे ही छोड़ने पडे़। शिक्षकों की माने तो पेपर में आउट ऑफ सिलेबस कुछ नहीं था, लेकिन सवालों को काफी घुमाकर प्रस्तुत किया गया था।

छात्रों ने छोड़ी परीक्षा

मेरठ मंडल में यूपी बोर्ड में हाईस्कूल की अंग्रेजी की शुक्रवार को परीक्षा थी, लेकिन अंग्रेजी की परीक्षा मे शामिल होने से ही हजारों छात्र पीछे हट गए। मेरठ मंडल में करीब 11,502 से अधिक छात्रों ने पेपर छोड़ दिया वहीं मेरठ जनपद में करीब 4823 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे। हालांकि एक्सपर्ट की मानें तो अंग्रेजी का प्रश्न पत्र काफी आसान था।

हाईस्कूल

पंजीकृत 45179

अनुपस्थित 4823

Posted By: Inextlive