Meerut : इंडियन आर्मी के ऑपरेशन सद्भावना के तहत कश्मीर घाटी की 23 स्टूडेंट्स और दो टीचर्स का ग्रुप शुक्रवार को मेरठ पहुंचा. 10 दिनों के दौरे में ये बच्चे दो दिन मेरठ में रहेंगे. वे यहां क्रांति की विरासत से जुड़े तथ्यों से रू-ब-रू होने के साथ ही विकसित भारत की तस्वीर से परिचित होने और मुख्यधारा के फायदे जानने के मकसद से पहुंचे हैं.


सब एरिया का स्वागतछात्राओं का स्वागत वेस्ट यूपी सब एरिया हेडक्वार्टर में जीओसी मेजर जनरल वीके यादव और उनकी पूरी टीम ने किया। उन्होंने स्टूडेंट्स को बताया कि इस मिशन पर लाने का मुख्य मकसद यह संदेश देना है कि जहां अमन-चैन है, वहीं विकास होता है। उन्होंने अपील की कि बच्चे इन 10 दिनों में जो कुछ भी देखें और समझें, घाटी लौटकर अपने साथियों, परिजनों और रिश्तेदारों के साथ साझा जरूर करें।फिर चंडीगढ़दो दिन मेरठ में बिताने के बाद टीम चंडीगढ़ और फिर अंबाला जाएगी। इस दौरे का आयोजन 39 राष्ट्रीय राइफल्स ने किया है। पुंछ जिले के आर्मी गुडविल स्कूल, एमएस दरादुलिया और एचएस मंगनाड़ स्कूल के बच्चों और टीचर अमित कौर तथा शहनाज अख्तर को लेकर मेजर अमित मान व लेफ्टिनेंट भावना पहुंचे हैं।देखा हॉर्स और डॉग शो


बच्चियों ने कहा कि उनमें से अधिकांश तो आज तक जम्मू तक भी नहीं आईं थीं, लेकिन यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है। इन बच्चों को व्हीलर्स क्लब में रखा गया है। शुक्रवार को उन्होंने आरवीसी में डॉग और हॉर्स शो देखा। इसके बाद श्रीराम धूप चीनी मिल का दौरा करने पहुंचे।पसंद हैं सलमान खान

शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और फिर शाम को मिलांज में ‘दबंग-2’ देखी। मैक-डी में डिनर किया.  स्टूडेंट्स ने कहा कि उन्हें टीवी पर केवल फिल्म देखना ही अच्छा लगता है। उन्हें सलमान खान बेहद पसंद है। शनिवार को स्टूडेंट्स जामा मस्जिद और सरधना का चर्च देखने के बाद सेंट मेरीज एकेडमी में जाएंगी। दोपहर बाद आबू लेन में शॉपिंग और रात का भोजन इम्प्रेस कोर्ट में होगा।एपीएस स्टूडेंट्स जाएंगे पुंछ इन छात्राओं के स्वागत के लिए आर्मी पब्लिक स्कूल के छात्र भी सब एरिया पहुंचे थे। इन्होंने अपने कोर्स के अलावा शहर के बारे में बताया। जीओसी ने कहा कि मेरठ से भी स्टूडेंट्स का एक ग्रुप मई-जून में पुंछ भेजा जाएगा।

Posted By: Inextlive