MATHURA (25 April): कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरुक और प्रेरित करने के लिए सोलर लाइट दी जाएंगी। इसके लिए कक्षा छह से आठवीं तक प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं के नाम शासन ने मांगे हैं। जनपद में छाताओं के नाम की लिस्ट तैयार की जा रही है। मथुरा, गोवर्धन, फरह, बलदेव, राया, मांट, नौहझील, चौमुहां, छाता, नंदगांव में कस्तूरबा गांधी विद्यालय संचालित हैं। छात्राओं को शिक्षित करने के लिए नि:शुल्लक यूनिफार्म, भोजन, किताब-कॉपी, रहने की व्यवस्था दी जाती है। व्यक्तित्व विकास के लिए स्काउट गाइड की ट्रे¨नग दी जाती है। जीवन कौशल पर आधारित जूडो, गायन आदि का भी प्रशिक्षण दिया गया। सीखने के लिए साइकिल भी उपलब्ध कराई गई हैं। इस वर्ष से छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आने वाले छात्राओं को सोलर लाइट दी जाएंगी सभी दस ब्लॉकों में स्थित विद्यालयों की छात्राओं के नाम विभाग ने मांगे हैं। जनपद में इन छात्राओं के नाम एकत्रित करने का कार्य शुरू हो चुका है। जिला समन्वयक मनोज कुमार ने बताया कक्षा छह से आठ तक की छात्राओं के नाम एकत्रित किए जा रहे हैं।

छात्राओं को स्कूटी

कस्तूरबा बालिका विद्यालय की छात्राएं इलेक्ट्रोनिक स्कूटी पर भी फर्राटा भरती नजर आएंगी। इन छात्राओं को स्कूटी चलाने का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। लेकिन यह तभी संभव होगा जब कोई समाजसेवी छात्राओं के लिए इलेक्ट्रोनिक स्कूटी उपलब्ध कराएगा।

Posted By: Inextlive