ALLAHABAD: छोटा बगाड़ा मोहल्ले में 630 केवीए का ट्रांसफार्मर फूंकने पर छात्रों ने जमकर हंगामा काटा। अचानक क्षेत्र में घंटो लाइट न होने के कारण छात्र समेत आम पब्लिक को घंटों बिना लाइट के बितानी पड़ी। उधर हंगामा होने की सूचना कंट्रोल रुम को मिलते ही मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई। पुलिस ने हंगामा काट रहे छात्रों को लाठी भांजकर भगाया। हालांकि, छात्रों ने पुलिस बल पर पथराव भी किया। बताया जा रहा है कि ट्रांसफारमर दो घंटे से फुंका पड़ा था। छात्रों ने भीषण गर्मी में इसकी शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से की लेकिन सुनवाई नही हुई। इस पर उनका गुस्सा भड़क गया और वह हजारों की संख्या में स्थानीय बिजली स्टेशन पहुंच गए। उन्होंने पुलिस चौकी को भी घेर लिया। छात्रों को काबू करने के लिए पुलिस को लाठी तक चलानी पड़ी। लाठीचार्ज की चपेट में कई छात्र चपेट में आकर घायल हो गए। लाठीचार्ज होते ही छात्रों के बीच हड़कंप मच गया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने किसी प्रकार छात्रों पर काबू पाया। जिसके बाद मामला शांत हो सका।

Posted By: Inextlive