Grading को लेकर एक बार फिर CBSE board आया students के पास. CCE पर मांगा feedback बोर्ड की कार्यप्रणाली पर भी students दे सकते हैं अपनी राय.


कब्र का अजाब मुर्दे को ही पता होता है, इस कहावत को आजकल मान रहा है सीबीएसई बोर्ड. नाइंथ क्लास से ग्रेडिंग की शुरुआत कर इसे दसवीं तक लाने के दौरान बोर्ड ने लाख तोहमतें झेली. पैरेंट्स से लेकर स्टूडेंट्स और एजूकेशन एक्सपर्ट्स तक ने बोर्ड के इस डिसीजन की आलोचनाएं की. इस बीच बोर्ड की ओर से सीसीई स्पेशल रिसर्च सेंटर भी बनाया गया. सीबीएसई की ओर से लगातार ग्रेडिंग में सुधार के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. शुरुआती दौर में सीसीई पर पैरेंट्स और एजूकेशन एक्सपर्ट्स का फीडबैक लेने के बाद अब बोर्ड एक बार फिर सीसीई पर फीडबैक मांग रहा है. बोर्ड का तर्क है कि सीसीई के तहत पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स इस पर अपनी ज्यादा बेबाक राय दे सकते हैं. एक सितंबर तक दें राय
सीबीएसई ने सीसीई पर एक बार फिर स्टूडेंट्स की राय मांगी है. इसके लिए केवल उन क्लासेज को चुना गया है, जिनमें अभी तक ग्रेडिंग लागू हो चुकी है. ग्रेडिंग के तहत नाइंथ, टेंथ और 11वीं के स्टूडेंट्स को इस फीडबैक अभियान के लिए चुना गया है. दरअसल बोर्ड की ओर से 11 नवंबर को मौलाना अबुल कलाम आजाद की बर्थ एनिवर्सरी को नेशनल एजूकेशन डे के तौर पर सेलिब्रेट किया जाएगा. इसके तहत इस साल न केवल स्टूडेंट्स बल्कि टीचर्स के लिए भी क्विज कॉम्पिटीशन का आयोजन किया जाएगा. इनमें जीत दर्ज करने वाले स्टूडेंट्स और टीचर्स को प्राइजमनी दी जाएगी. इस कॉम्पिटीशन के लिए सभी स्कूल्स को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. इसी कड़ी में यह फीडबैक भी मांगा जा रहा है.Prize सबके लिएटीचर्स क्विज हो या स्टूडेंट कॉम्पिटीशन, हर किसी के लिए बोर्ड ने प्राइजमनी भी तय की है. टीचर्स क्विज के तहत 20 हजार रुपए का फस्र्ट प्राइज, 14 हजार रुपए का सेकेंड प्राइज, 10 हजार रुपए का थर्ड प्राइज और 8 हजार रुपए का फोर्थ प्राइज तय किया गया है. जबकि स्टूडेंट्स के लिए 10 हजार रुपए का फस्र्ट प्राइज, 8 हजार रुपए का सेकेंड प्राइज, पांच हजार रुपए का थर्ड प्राइज और तीन हजार रुपए का फोर्थ प्राइज तय किया गया है. इसके अलावा हर रीजन से बेस्ट मैसेज कैटेगरी के लिए दो एक-एक हजार रुपए के कैश प्राइज भी दिए जाएंगे. बोर्ड की एजूकेशन ऑफिसर सुगंधा शर्मा के मुताबिक बेस्ट मैसेज अवार्ड के लिए सिक्स्थ से आठवीं क्लास तक मैसेज फॉर माई टीचर और नौंवी व दसवीं के स्टूडेंट्स के लिए मैसेज फॉर सीबीएसई टॉपिक तय किया गया है.

Posted By: Divyanshu Bhard