नकल बिहार में ही नहीं देश के हर कोने में होती है। ताजा तस्‍वीरें हम आपको मध्‍य प्रदेश की दिखा रहे हैं। यहां खुलेआम नकल हो रही है। सेंटर इंचार्ज नकल रोकने की बजाए छात्रों के पास जा-जा कर नकल करा रहे हैं। कोई आसर शीट में नकल की पर्ची लिए धड़ल्‍ले से नकल कर रहा है तो कोई बगल वाले से पूछ-पूछ कर उत्‍तर पुस्तिका छापे पड़ा है। यह मामला भोज ओपेन यूनिवर्सिटी की परीक्षा का है। तस्‍वीरों में देखें बीए और बीएससी की परीक्षा के दौरान स्‍टूडेंट्स धड़ल्‍ले से नकल कर रहे हैं।


2- मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि इन परीक्षाओं में ड्यूटी करने वाले शिक्षक और सेंटर इंचार्ज भी खुलेआम नकल करा रहे थे।4- केंद्र के जिस रूम में एग्जाम चल रहा था। उनकी खिड़कियों के पास चार पहिया वाहन खड़े किए गए थे। इन वाहनों में परीक्षार्थियों की गाइडें रखी हुई थीं। जैसे ही कोई अधिकारी यहां पर निरीक्षण करने आता है गाइडें तुरंत चार पहिया वाहन या ड्यूटी कर रहे शिक्षक को थमा दी जाती थीं।6- छात्र आंसर शीट के नीचे गाइड के पन्ने रख कर नकल कर रहे थे।
7- बुधवार को सुबह पाली में 9 बजे से 12 बजे तक बीएससी और बीए फर्स्ट एवं सेकंड ईयर का पेपर था। दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक बीएससी और बीए थर्ड ईयर के पेपर में खुल कर छात्रों ने नकल की।

Posted By: Prabha Punj Mishra