Bareilly : आरयू में सेशन 2013-14 के एग्जाम्स में बैठने के लिए प्राइवेट और बैकपेपर फॉर्म खरीदने आए स्टूडेंट्स ने फ्राइडे को जमकर हंगामा किया. फॉर्म खरीदने के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की यूनिवर्सिटी ब्रंाच में आए स्टूडेंट्स सिंगल विंडो सिस्टम से खासे नाराज रहे. सिंगल विंडो पर फॉर्म बेचे जाने से सैकड़ों स्टूडेंट्स को फॉर्म खरीदने में खासी दिक्क्त हुई. वहीं घटों तक फॉर्म की बिक्री रोक दिए जाने से स्टूडेंट्स में गुस्सा भड़क उठा. भड़के स्टूडेंट्स ने बैंक में हंगामा किया. साथ ही एडमिनिस्टे्रटिव Žलॉक पर रजिस्ट्रार का भी घेराव किया.


सिंगल विंडो से परेशानीआरयू में ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेंस के लिए प्राइवेट व बैकपेपर फॉम्र्स यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के जरिए स्टूडेंट्स को बेचे जा रहे हैं। फॉर्म दिए जाने के लिए बैंक की ओर से सिर्फ एक ही विंडो की व्यवस्था की गई है। पिछले कुछ दिनों से प्राइवेट फॉर्म खरीदने के लिए स्टूडेंट्स की खासी भीड़ आरयू में जुट रही है। सिंगल विंडो से फॉर्म खरीदने के लिए स्टूडेंट्स को घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ रहा है। स्टूडेंट्स की परेशानी की ओर आरयू एडमिनिस्ट्रेशन का ध्यान नहीं गया। जिससे फ्राइडे को स्टूडेंट्स में नाराजगी रही।ढाई घंटे बंद रही विंडो


फ्राइडे को बैंक की फॉर्म विंडो ढाई घंटे से ज्यादा देर तक बंद रही। विंडो पर फॉर्म बेचने वाले कर्मचारी दोपहर 12 बजे विंडो बंद कर चले गए। स्टूडेंट्स के बार बार पूछे जाने के बावजूद विंडो को न तो दुबारा शुरू किया गया और न ही उनके सवालों का जवाब बैंक की ओर से दिए गए। दोपहर ढाई बजे तक विंडो शुरू न होने से स्टूडेंट्स ने बैंक के बाहर हंगामा किया। वहीं कई स्टूडेंटस एडमिनिस्ट्रेटिव Žलॉक पहुंच गए और रजिस्ट्रार का घेराव कर उनसे अपनी परेशानी बताई।टोकन इश्यू कर दिए गए फॉर्म

रजिस्ट्रार के दखल के बाद दोपहर 3 बजे से बैंक में फिर से विंडो ओपन कर फॉर्म बेचे गए। रजिस्ट्रार ने दोपहर तीन बजे तक लाइन में खड़े स्टूडेंट्स को टोकन इश्यू करने के निर्देश दिए। जिससे टोकन वाले स्टूडेंट्स को ही एक्स्ट्रा टाइम में फॉर्म खरीदने की सुविधा मिले। साथ ही विंडों पर हंगामा करने वाले स्टूडेंट्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की भी बात कही। जिससे अव्यवस्था ना हो और बाकी स्टूडेंट्स को परेशानी न झेलनी पड़े।20 जनवरी लास्ट डेटप्राइवेट और बैकपेपर फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 20 जनवरी है। पिछले कुछ दिनों से बैंक में फॉर्म मिलने में देरी की वजह से कई स्टूडेंटस को घंटों इंतजार करने के बावजूद वापस लौटना पड़ा। रजिस्ट्रार से अपनी बात में स्टूडेंट्स ने बैंक की लापरवाही की कंप्लेन की। स्टूडेंट्स ने बैंक की सिंगल विंडो व्यवस्था के चलते फॉर्म मिलने और समय से जमा करने में दिक्कत होने की बात कही। जिस पर रजिस्ट्रार ने उन्हें नई विंडो शुरू करने और फॉर्म खरीदने का समय बढ़ाने का आश्वासन दिया।'बैंक का कर्मचारी नमाज के लिए चला गया था, जिससे कुछ समय के लिए विंडो बंद हो गई थी। स्टूडेंटस की कंप्लेन पर एक और विंडो को शुरू कराने के निर्देश दिए गए। 'केएन पांडेय, रजिस्ट्रार

Posted By: Inextlive