धांधली की आशंका जताते हुए लोक सेवा आयोग के सामने किया विरोध प्रदर्शन

ALLAHABAD: 29 जुलाई को होने जा रही प्रशिक्षित स्नातक परीक्षा में रैंडमाइजेशन बेस पर रोल नम्बर आवंटित करने, परीक्षार्थियों को गृह जनपद देने, फर्जी साल्वरों के बैठने पर रोक लगाने आदि की मांग को लेकर युवा मंच समेत अन्य प्रतियोगी संगठनों के आह्वान पर सोमवार को छात्रों ने लोक सेवा आयोग का घेराव किया। प्रदर्शन का नेतृत्व युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह, रविन्द्र पाण्डेय, जलज पंकज सिंह, अजय कुमार सिंह, प्रशांत यादव आदि ने किया।

सचिव से वार्ता में नहीं बनी बात

आयोग सचिव के साथ लगभग एक घंटे तक हुई वार्ता में बताया गया कि रैंडमाइजेशन के आधार पर ही रोल नम्बर आवंटित किए गए हैं। लेकिन इसमें सेटिंग संबंधी कुछ शिकायतें प्राप्त हुई हैं। युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह का कहना है कि रैडमाइजेशन के सवाल पर आयोग सचिव द्वारा गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। छात्रों ने परीक्षा में आयोग द्वारा सीटों के आवंटन को न्यायालय में भी चुनौती देने की बात कही है। इस मौके पर बलजीत सिंह पटेल, बाल कृष्ण, अजय कुमार सिंह, प्रशांत यादव, शेर सिंह, सुनील यादव, लाल मुनई सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, सुनील मौर्य, रणविजय सहित भारी संख्या में छात्र मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive