KAUSHAMBI: जिले के सिराथू विकास खंड के देवभीटा प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले कई बच्चे अचानक बीमार पड़ गए। जिससे हड़कंप मच गया। परिजनों ने बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने वायरल फीवर से बीमार होने की बात कह रहे हैं। जबकि लोग एमडीएम के भोजन में कुछ दिक्कत होने की आशंका जता रहे हैं। लोगों की आशंका सही या डॉक्टर अब यह बात जांच का विषय बन गई है।

उपचार बाद सभी हुए नार्मल

प्राथमिक स्कूल देवभीटा के पूनम देवी (9) पुत्री देवराजए रेखा देवी (8) पुत्री रामराज, प्रिंस (5) पुत्र हेमराजए, रोहित (5), लक्ष्मण (7) पुत्र बनवारी लाल, अमित कुमार (6) पुत्र देवराज, रामअधार (6) पुत्र रामराजए रामकुमार (10) पुत्र बनवारी लाल, मोनू (6) पुत्र बृजलाल, नेहा (7) पुत्री देवराज आदि अचानक बीमार पड़ गए। जिससे हड़कंप मच गया। लोगों ने एमडीएम के भोजन में कुछ दिक्कत होन की आशंका जता रहे हैं। जबकि डॉक्टर का कहना है कि बच्चे पहले से ही वायर फीवर की चपेट में थे। बुखार की वजह से ही वे बीमार हुए हैं।

---------

सिराथू के देवभिटा प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वालेच्बच्चे स्कूल में खोजन खाने से बीमार नहीं हुए। वायरल फीवर के चलते उनकी तबीयत बिगड़ी है। जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

डीएस यादव बीएसए

-----------

च्

बच्चे जिला अस्पताल में भर्ती हैं। उपचार बाद उनकी हालत ठीक है। बुखार के कारण उनकी हालत अचानक बिगड़ गई।

डॉ। एके सिन्हाए चिकित्सक जिला अस्पताल

Posted By: Inextlive