- बीएड के पीडि़त छात्रों ने पीपीयू हेडक्वार्टर में किया प्रदर्शन

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन् :

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में बीएड की परीक्षा से वंचित छात्रों का समूह चार महीने से आश्वासन सुन-सुनकर थक चुका है। इस मामले को लेकर शुक्रवार को पीडि़त छात्रों ने पीपीयू हेडक्वार्टर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और मांग किया कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद हो और उनकी परीक्षा ली जाए ताकि उनका करियर बर्बाद होने से बच जाए। पीपीयू के पदाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस बल ने धरने पर बैठे छात्रों को हटाने का प्रयास किया। इससे दोनों पक्षों के बीच तीखी झड़प हुई। पत्रकार नगर और कंकडबाग से भी बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। उधर, आंदोलन की लिखित सूचना लेने से पीपीयू के पदाधिकारियों ने मना कर दिया। इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे एआईएसएफ के जिला सचिव जन्मेजय कुमार ने कहा कि पीपीयू वीसी की संवेदनशीलता की हद है। इतनी ठंड में छात्र खुले आसमान के नीचे हैं और उनकी सुनने वाला कोई नहीं है।

मानवाधिकार आयोग में जाएंगे

धरने पर बैठी स्वीटी कुमारी ने कहा कि पूरे मामले में पीपीयू दोषी है और वे इस मामले को लेकर छात्र समूह के साथ मानवाधिकार आयोग का दरवाजा खटखटाएंगे। साथ ही महिला आयोग में भी इस मामले को उठाया जाएगा। सभी पीडि़त परीक्षार्थी इसे लेकर चार-पांच महीने से आंदोलनरत हैं, लेकिन इसकी सुनवाई नहीं हो रही है। इस मौके पर एआईएसएफ के राज्य परिषद सदस्य राहुल कुमार, कुंदन कुमार, सत्यम लाल, रौशन , रश्मि सहित अन्य उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive