i special

-महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सीबीएसई ने लिया इनीशिएटिव

-बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को मंच देने के लिए मांगी एंट्रीज

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: हर स्टूडेंट में कुछ न कुछ स्पेशल टैलेंट होता है। अगर सही वक्त पर इन्हें सही गाइडेंस मिल जाए तो यह स्टूडेंट्स आसमान पर चमक बिखेर सकते हैं। इसी सोच के साथ सीबीएसई स्टूडेंट्स के टैलेंट को निखारने के लिए क्रिएटिव चैलेंज लेकर आया है। इस चैलेंज में चमकने वाले हुनरमंद स्टूडेंट्स को नेशनल लेवल पर पहचान मिलेगी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को सेलिब्रेट करते हुए सीबीएसई ने यह इनीशिएटिव लिया है।

क्रिएटिव चैलेंज कॉम्पटीशन

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन की ओर से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर यह इनीशिएटिव लिया गया है। इसके तहत सीबीएसई स्टूडेंट्स के लिए क्रिएटिव चैलेंज कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया है। इस कॉम्पटीशन को ऑर्गनाइज करने का मकसद बच्चों के अंदर की स्किल को प्लेटफॉर्म देना है। इसके लिए बच्चों से अलग-अलग कैटेगरीज मेंआवेदन मांगे गए हैं। इस क्रिएटिव चैलेंज के अन्तर्गत आवेदन के लिए अलग-अलग क्लास ग्रुप को डिवाइड किया गया है। इसके तहत सभी एंट्रीज एक से 20 नवंबर तक भेजी जा सकती हैं।

बॉक्स

तीन कैटेगरीज में एंट्रीज

सीबीएसई के इस क्रिएटिव चैलेंज में स्टूडेंट्स तीन कैटेगरीज में एंट्रीज भेज सकते हैं

थीम-1

छह से आठवीं क्लास

-महात्मा गांधी, फादर ऑफ द नेशन (हिस्टोरिकल रेलिवेंस एंड की माइलस्टोन ऑफ लाइफ)

-पोस्टर मेकिंग ऑन गांधीज्म एंड ह्यूमैनिटी।

-डिजाइन ए करेंसी ऑर स्टांप।

थीम-2

9वीं और 10वीं क्लास

-गांधी एंड मॉडर्न इंडिया

-गांधी-द वॉयस ऑफ इंडिया

-गांधीयन वैल्यू: सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स एंड एप्लीकेशन इन 21 सेंचुरी।

थीम-3

11वीं और 12वीं क्लास

-रोल ऑफ महात्मा गांधी एंड इंस्पिरेशन फॉर्म व‌र्ल्ड लीडर्स

-डॉक्यूमेंट्री ऑन गांधीज व्यू ऑन नॉन वॉयलेंस

-शॉर्ट फिल्म ऑन गांधी रेलिवेंस इन करेंट इंडिया।

ऐसे भेजनी हैं एंट्रीज

-सीबीएसई के मुताबिक यह सभी एंट्रीज फोटोग्राफ, एनीमेशन, वीडियो, इलस्ट्रेशन, वेबपेज, ग्राफिक में या सभी का कॉम्बिनेशन होनी चाहिए।

-इस कॉम्पटीशन के लिए सीबीएसई ने कोई भी एंट्री फीस नहीं रखी है।

-इस कॉम्पटीशन में चुने गए नौ विजेताओं को अमेरिका जाने का मौका मिलेगा।

-स्टूडेंट्स अपनी क्लास और थीम के हिसाब से एंट्रीज सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट https://adobemarketing.co.in/creaticitychallenge अपने स्कूल के जरिए भेज सकते हैं।

बच्चों के हुनर को निखारने और उनके अंदर की क्रिएटिविटी को निखारने के लिए यह कॉम्पटीशन ऑर्गनाइज किया जा रहा है। यह स्टूडेंट्स के लिए अपनी पहचान बनाने का एक बेहतरीन चांस है।

-डॉ। बिश्वजीत शाह

डायरेक्टर, ट्रेनिंग एंड स्किल एजुकेशन

Posted By: Inextlive